वृद्धाश्रम के धधकते मिले कमरे और बरामदे, पानी से खाली मिलीं कूलर की टंकिया - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 17, 2025

वृद्धाश्रम के धधकते मिले कमरे और बरामदे, पानी से खाली मिलीं कूलर की टंकिया

वाटर प्यूरीफायर सिस्टम भी मिला खराब, वृद्धाश्रम के चारों कोनों में मिली गंदगी

निरीक्षण दौरान नहीं मिले वृद्धाश्रम प्रबंधक, व्यवस्थाएं सुधारने की दी चेतावनी

बांदा, के एस दुबे । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला जज देवेंद्र सिंह के निर्देश पर वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया तो व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। वृद्धाश्रम का बरामदा और कमरे धधकते मिले। कूलरों की टंकियां पानी से खाली थीं। पेयजल के लिए लगवाया गया प्यूरीफायर सिस्टम भी खराब मिला। वृद्धाश्रम के चारों कोनों में गंदगी होने की वजह से मक्खियां भिनभिनाती मिलीं। वृद्धाश्रम प्रबंधक को जल्द से जल्द व्यवस्थाएं दुरुस्त कराए जाने की चेतावनी दी गई। शनिवार को सेल्टर होम कमेटी अध्यक्ष अपर जिला जज छोटेलाल यादव, सदस्य अपर जिला जज श्रीपाल सिंह, सेल्टर होम कमेटी सदस्य मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार चौधरी ने वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संवासियों के लिए लगाये गये

वृद्धाश्रम का निरीक्षण करते हुए न्यायाधीश व अन्य।

कूलरों की टंकियां सूखी पड़ी मिलीं। पूरे हाल में गर्म हवा चल रही थी और उमस का माहौल था। हॉल के कोनो में अत्याधिक गन्दगी मिली और मक्खियां भिनभिनाती मिलीं। स्नानागार व टॉयलेट भी अत्याधिक गंदे पाए गए। प्रथम तल पर रह रही महिला संवासियों के कमरों में कूलर की कोई व्यवस्था नही हैं। इस भीषण गर्मी में प्रथम तल के संवासी गर्मी से बेहाल पाये गये। संवासियों द्वारा बताया गया कि उन्हे ठण्डा पानी पीने को नही मिल रहा हैं। प्रथम तल पर स्थापित वाटर प्यूरीफायर भी खराब अवस्था में लगा पाया गया। अपर जिला जज छोटेलाल यादव ने गर्मी में कूलर और वाटर प्यूरीफायर की व्यवस्था न होने पर नाराजगी जाहिर की। निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम प्रबंधक उपस्थित नही थे। संबंधित कर्मचारी को शीघ्र अतिशीघ्र प्रथम तल पर वाटर प्यूरीफायर व कूलर लगाये जाने के निर्देश दिए गए। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार चौधरी द्वारा भूतल की व्यापक रुप से साफ-सफाई कराये जाने व समस्त व्यवस्था को दुरुस्त किये जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान श्रीपाल सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को महिला संवासियों ने बताया कि उन्हें लगभग एक वर्ष से अभी तक वृद्धावस्था पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है, जिसके संबंध में उपस्थित वृद्धाश्रम प्रबन्धक श्याम किशोर त्रिवेदी को समाज कल्याण विभाग से सम्पर्क करते हुए वृद्धजनों को पेंशन दिलाए जाने की कार्रवाई के निर्देश दिए गए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages