मॉक डि्रल : पूर्वाभ्यास से कराया ताकत का एहसास, बोले-हैं तैयार हम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 8, 2025

मॉक डि्रल : पूर्वाभ्यास से कराया ताकत का एहसास, बोले-हैं तैयार हम

  • मंडलीय अस्पताल में बम फटने की काल्पनिक घटना से मची अफरा-तफरी, राहत कार्य में जुटे दमकल कर्मी और पुलिस
  • दमकल विभाग के जवानों ने घायलों को पीठ पर लादकर एंबुलेंस तक पहुंचाया, पानी की बौछार कर बुझाई आग
  • जिलाधिकारी जे. रीभा, एडीएम राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल, एएसपी शिवराज भी पहुंचे

बांदा, के एस दुबे । शासन के निर्देश पर बुधवार को यूपी के 14 जिलों में नागरिक सुरक्षा मॉक डि्रल किया गया। हालांकि बांदा उसमें शामिल नहीं था, बावजूद इसके फायर कर्मियों ने काल्पनिक तौर पर मंडलीय अस्पताल में बम फटने की घटना को काल्पनिक तौर पर प्रदर्शित करते हुए मॉक डि्रल किया। आनन-फानन में फायर कर्मी अपनी दो बड़ी गाड़ियों और एक छोटी दमकल गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में राहत कार्य शुरू किया। फायर ब्रिगेड के जवानों ने सबसे पहले घायलों को पीठ में लादकर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद पानी की बौछार करते हुए आग पर काबू पाया। अस्पताल में बम फटने की घटना का माॅक डि्रल हो ही रहा था, इसी दौरान जिलाधिकारी जे. रीभा, पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल, अपर एसपी शिवराज के अलावा अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए। फायर कर्मियों द्वारा किए जा रहे राहत बचाव कार्य का अधिकारियों ने जायजा लिया। इस दौरान जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसडी त्रिपाठी भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

मंडलीय अस्पताल के बाहर खड़ा दमकल वाहन और एंबुलेंस व मौजूद फायर कर्मी व अन्य।

मॉक डि्रल की ये रही थीम

बांदा। मंडलीय अस्पताल में बम फटने की घटना को काल्पनिक तौर पर प्रदर्शित किया गया। बम फटने से हुए धमाके और धुएं के गुबार से पूरा मंडलीय अस्पताल धुएं से भर गया। दमकल विभाग द्वारा मंडलीय अस्पताल के लगाए गए फायर फाइटिंग सिस्टम के तहत सायरन बज उठे। सायरन बजने के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों ने जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक समेत आला अधिकारियों को सूचना दी। आला अधिकारियों की सूचना पर दमकल विभाग से सीएफओ मुकेश कुमार, एफएसओ कुलदीप कुमार समेत दमकल कर्मी दो बड़ी और एक छोटी गाड़ी लेकर मंडलीय अस्पताल पहुंच गए और राहत कार्य शुरू किया।

मॉक डि्रल के दौरान घायल को स्ट्रेचर पर लादकर एंबुलेंस की ओर ले जाते फायर कर्मी।

मॉक डि्रल प्रदर्शन देखने को जुटी भीड़

बांदा। एकबारगी मंडलीय अस्पताल में तेज धमाका होने और धुएं का गुबार दिखने की वजह से अस्पताल में मौजूद तीमारदार और मरीज परेशान हो गए। बाद में जब उन्हें पता चला कि नागरिक सुरक्षा के लिए फायर ब्रिगेड की ओर से मॉक डि्रल किया जा रहा है, तब जाकर उन लोगों ने राहत की सांस ली। तमाम मरीज और तीमारदार भी मंडलीय अस्पताल परिसर के बाहर खड़ी गाड़ियों के बजट रहे हूटरों की आवाज सुनकर अस्पताल से बाहर निकले और लोगों की भीड़ के साथ खडे़ होकर नागरिक सुरक्षा मॉक डि्रल देखा।

मंडलीय अस्पताल के बाहर स्ट्रेचर लिए खड़े फायर कर्मी और पाइप लेकर जाता जवान।

पीठ पर लादकर घायलों को एंबुलेंस तक चले गए

बांदा। मॉक डि्रल के दौरान छह लोगों को घायलों के तौर पर अस्पताल परिसर में यहां-वहां लिटा दिया गया था। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी दौड़कर मंडलीय अस्पताल की सीढि़यों को लांघते हुए बरामदे पर पहुंचे। तीन घायलों को स्ट्रेचर पर लादकर एंबुलेंस तक ले जाया गया जबकि तीन घायलों को दमकल जवानों ने पीठ पर लादकर एंबुलेंस तक पहुंचाया। इस दौरान अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने भी दमकल कर्मियों का बराबर सहयोग किया।

मंडलीय अस्पताल के बाहर खड़े डीएम जे. रीभा व एसपी पलाश बंसल, साथ में सीएमएस एसडी त्रिपाठी।

मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी, मीडिया से की बात

बांदा। मॉक डि्रल का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी जे. रीभा और पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल भी मौके पर पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज और अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार वहां पहले से मौजूद मिले। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने धुएं से भरे मंडलीय अस्पताल में जाकर फायर विभाग की ओर से किया जा रहा मॉक डि्रल का जायजा लिया। डीएम और एसपी ने फायर विभाग के मॉक डि्रल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस और फायर विभाग के साथ ही स्वास्थ्य टीम बिल्कुल तैयार है। मंडलीय अस्पताल के बाहर मीडिया से बात करते हुए एसपी ने मॉक डि्रल के बारे में काल्पनिक घटना को बताया। उन्होंने कहा कि मंडलीय अस्पताल में बम ब्लास्ट होने की खबर मिली थी। इस पर तात्कालिक तौर पर पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा, इसके साथ ही फायर विभाग भी मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया। एसपी ने कहा कि ऐसी घटनाओं के बाद राहत कार्य और बचाव कार्य के लिए पुलिस और दमकल विभाग हमेशा तैयार है।

मॉक डि्रल के दौरान जायजा लेते डीएम जे. रीभा और एसपी पलाश बंसल, जानकारी देते एएसपी शिवराज।

शहर में रही चर्चा....,अस्पताल में लग गई आग

बांदा। बुधवार को मंडलीय अस्पताल में मॉक डि्रल किया गया। फायर और पुलिस विभगा की हूटर बजाती गाड़ियां मंडलीय अस्पताल की ओर पहुंची तो शहर में इस बात की चर्चा हो गई कि मंडलीय अस्पताल में आग लग गई है। किसी ने कहा कि अस्पताल में बम फट गया है। तकरीबन एक घंटे तक हुई मॉक ड्रिल के बाद जब लोगों को पता चला कि यह किसी भी संभावित घटना के मद्देनजर पूर्वाभ्यास किया गया है, तब लोगों ने राहत की सांस ली।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages