श्री जी इंटरनेशनल स्कूल के होनहारों ने सीबीएसई रिजल्ट में मचाया तहलका, अभिनव व भूमिका बने टॉपर्स - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 13, 2025

श्री जी इंटरनेशनल स्कूल के होनहारों ने सीबीएसई रिजल्ट में मचाया तहलका, अभिनव व भूमिका बने टॉपर्स

90 प्रतिशत़ स्कोर करने वालों की लगी लंबी लाइन

जिले में फिर लहराया श्री जी का परचम

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सीबीएसई द्वारा मंगलवार को घोषित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में श्री जी इंटरनेशनल स्कूल ने एक बार फिर जिले में अपना फिर से परचम लहराया है। इस प्रतिष्ठित संस्थान के 18 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवांवित किया है। हाईस्कूल टॉपर अभिनव राजपूत ने 96 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, वहीं इंटरमीडिएट टॉपर भूमिका जैन ने 95.50 प्रतिशत अंक हासिल कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया।

रिजल्ट आने के बाद विद्यालय प्रशासन के साथ होनहार

विद्यालय के प्रबंधक अजय अग्रवाल व निदेशक स्वपनिल अग्रवाल ने बताया कि हाईस्कूल में जहां अभिनव राजपूत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं अन्य छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। काव्या पांडेय (94.8), अर्पित सिंह (93.8), उपासना सिंह (93.2), अथर्व केशरवानी व ऋतुजा (92), प्रखर राठौर (91.8), अंशिका द्विवेदी (91.6), हर्ष प्रताप सिंह और शौर्य केशरवानी (91.4), तथा अर्जित जैन (90.8) ने उल्लेखनीय अंक प्राप्त किए। इंटरमीडिएट में भूमिका जैन के अलावा निधि (94.25), इश्वरी गोयल (93.75), खुशी केशरवानी (92.25), कशिश जैन व स्वर्णिमा सिंह (91.75) और शशांक चतुर्वेदी (91) ने भी शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का मान बढ़ाया। विद्यालय प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को इस अद्भुत उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता विद्यालय की उत्कृष्ट शिक्षण पद्धति, अनुशासन और छात्र-शिक्षक समर्पण का प्रतिफल है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages