प्रतियोगिताओं के जरिए समर कैंप में बच्चे करेंगे मनोरंजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 19, 2025

प्रतियोगिताओं के जरिए समर कैंप में बच्चे करेंगे मनोरंजन

शिशु मंदिर यूरो किड्स में 23 मई से आयोजित होगा समर कैंप का आयोजन

बांदा, के एस दुबे । ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित होने के साथ ही अब बच्चों का रुख समर कैंप की ओर हो रहा है। शिशु मंदिर यूरो किड्स में 23 मई से आयोजित होने वाले समर कैंप में बच्चों का मनोरंजन कराए जाने के साथ ही प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। पुराने जमाने के खेल अब नहीं बचे हैं, ऐसे में बच्चे घर पर बोर ना हो और टीवी और मोबाइल से भी दूर रहे, सीखे सीखाने और प्रतियोगिता में भाग लें और इन महीनों में भरपूर खेलकूद का आनंद उठा सकें, जिसके लिए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वीरांगना रानी दुर्गावती समिति के तत्वाधान में आर्ट क्राफ्ट डांस स्टूडियो द्वारा ग्रीष्मकालीन समर कैंप 23 मई से शुरू हो रहा है, जो इस बार बहुत ही बच्चों को आकर्षित करने वाला है। स्टूडियो निदेशिका रश्मि गुप्ता निशा ने बताया कि इस बार का समर कैंप तारे ज़मीन पर बहुत ही अलग होने वाला है कंपटीशन और आनंद के साथ बहुत सी एक्टिविटीज बच्चों के लिए रखी गई है। जिसमें रेन पार्टी, मैजिक शो ,मूवी टाइम, स्टोरी टेलिंग, कैलीग्राफी, मार्शल आर्ट, डांस प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस

समर कैंप में प्रदर्शन करते हुए बच्चे।

प्रतियोगिता,आर्ट एंड क्राफ्ट, क्ले वर्क, ड्राइंग प्रतियोगिता, राइटिंग, पजामा पार्टी, डिस्को नाइट, नॉन फायर कुकिंग ,स्केटिंग और भी बहुत सी ऐसी प्रयोगशालाएं शामिल की गई है। 25 वर्षों से निरंतर बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन आर्ट क्राफ्ट डांस स्टूडियो द्वारा किया जाता हैं, जिसमें समय-समय पर बच्चों का सर्वांगीण विकास भी होता है। मंच पर प्रतिभा दिखाने का उन्हें अवसर दिया जाता है, जिससे जब कभी बड़े मंचों की बारी आती है, तो ऐसे बच्चे आगे बढ़ने में झिझकते नहीं है। इस समर कैंप में प्रति बच्चों को मेडल व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा और प्रथम द्वितीय तृतीय भी चयनित होंगे। शिशु मंदिर यूरो किड्स में इस समर कैंप का आयोजन किया जाना है। 4 से 6 के बीच में सभी लोग आकर फार्म ले सकते हैं, कैंप 23 मई 4 से 6 प्रतिदिन 10 दिन तक चलेगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages