नगर विकास मंत्री से मिलीं शालिनी, मांग पत्र सौंपा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 8, 2025

नगर विकास मंत्री से मिलीं शालिनी, मांग पत्र सौंपा

महिला आश्रय गृह की स्थापना कराए जाने की मांग

बांदा, के एस दुबे । जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने गुरुवार को राजधानी लखनऊ में नगर विकास, नगरीय रोजगार, ऊर्जा एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मांग पत्र सौंपा। पत्र में जेडीयू नेता ने महिला आश्रय गृह की स्थापना कराए जाने, स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाने, निशुल्क व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की मांग की। उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 15(3), 16, 21 और 39 का हवाला देते हुए राज्य सरकार से आग्रह किया कि बांदा जिले में उन महिलाओं के लिए आश्रय, पुनर्वास, स्वरोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की समेकित योजना लागू की जाए, जो घरेलू हिंसा,

मंत्री से मुलाकात के दौरान जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष शालिनी पटेल।

परित्याग, विधवापन या अन्य सामाजिक परिस्थितियों के कारण सामाजिक सुरक्षा से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि बांदा में अनेक महिलाएं हैं जिनके पास न रहने की व्यवस्था है, न रोजगार का साधन और न ही स्वास्थ्य या शिक्षा की कोई गारंटी। ऐसी परिस्थिति में कई बार वह अवसाद, आत्महत्या और बाल श्रम जैसे गंभीर संकटों में फंस जाती हैं। यह संविधान में दिए गए जीवन और गरिमा के अधिकार का सीधा उल्लंघन है। मुलाक़ात के दौरान मंत्री ने कहा कि मांग पत्र पर विचार करते हुए कार्य योजना तैयार की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages