फीस माफ, फैसला साफ
लोक अदालत की लहर
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । न्याय को आम जनता के द्वार तक पहुंचाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट ने राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार को एक जागरूकता रैली की। यह रैली राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राकेश कुमार त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना कर किया। उनके साथ दिलीप सिंह यादव (अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत), श्रीकृष्ण यादव (पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण), राकेश कुमार यादव (प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय) एवं राममणि पाठक (विशेष न्यायाधीश एससीध्एसटी व नोडल अधिकारी लोक अदालत) उपस्थित रहे। कर्वी नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई यह रैली न सिर्फ एक आयोजन का प्रचार थी, बल्कि सुलभ न्याय - सबके लिए की विचारधारा का जीवंत उदाहरण भी बनी। रैली में भगवानदीन सिंह
![]() |
| लोक अदालत की रैली को रवाना करते जिला जज |
पटेल विधि महाविद्यालय, रगौली के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं ने जोश और ऊर्जा के साथ भागीदारी की, जिससे यह न्याय यात्रा एक सामाजिक आंदोलन का स्वरूप लेती दिखाई दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती वर्णिका शुक्ला ने बताया कि आगामी 10 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के वादों का त्वरित एवं समझौते के माध्यम से निस्तारण किया जाएगा। लोक अदालत की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें निस्तारित मामलों की कोर्ट फीस वापस हो जाती है, लंबी मुकदमेबाजी से मुक्ति मिलती है और समय एवं पैसे की भारी बचत होती है। रैली में न्यायिक अधिकारियों के अलावा श्रीमती रेनू मिश्रा (विशेष न्यायाधीश, पाक्सो एक्ट), नीरज श्रीवास्तव (अपर जिला जज), श्रीमती नीलू मैनवाल (अपर सत्र न्यायाधीश), राजेन्द्र प्रसाद भारती (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट), सचिन कुमार दीक्षित (सिविल जज), सुश्री अंजलिका प्रियदर्शिनी (न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम) समेत अन्य मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment