प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यशाला
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी/अध्यक्ष रेड क्रास सोसाइटी के निर्देश में आकांक्षा समिति एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में मंगलवार को मंदाकिनी अतिथि गृह कालूपुर में एक प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यशाला की गई। इस कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉक्टर तनुषा टी आर ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य था, लोगों को प्राथमिक उपचार के महत्व के बारे में जागरूक करना व प्रशिक्षित करना, ताकि जब भी किसी दुर्घटना या बीमारी का सामना हो, वे तत्परता से पीड़ित व्यक्ति को आवश्यक प्राथमिक उपचार दे सकें।
![]() |
| लोक अदालत की रैली को रवाना करते जिला जज |
कार्यक्रम में अपने संबोधन में डॉ तनुषा टीआर ने कहा कि गर्मी के मौसम में बीमारियों के साथ-साथ दुर्घटनाएं, अग्निकांड और सांप-बिच्छू के काटने की घटनाएं भी बढ़ जाती हैं। इस कार्यशाला में हम यही सीखेंगे कि इन घटनाओं के दौरान कैसे त्वरित और सही प्राथमिक उपचार दिया जाए। बताया कि कार्यशाला के पहले चरण में पेट्रोल पंप कर्मचारियों, गैस डीलरों और फायर ब्रिगेड के जवानों को प्रशिक्षित किया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी शिक्षिकाओं और अन्य समुदायों को जागरूक किया जाएगा। रेड क्रॉस मुख्यालय लखनऊ से आईं श्रीमती रूपांशी रस्तोगी ने प्रैक्टिकल डेमो करके यह बताया कि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को पट्टी कैसे बांधी जाती है, हार्ट अटैक के दौरान सीपीआर कैसे दिया जाता है। इस कार्यक्रम में सीओ सिटी राजकमल, डीएसओ आनंद कुमार सिंह, एसीएमओ डॉक्टर एके जतरिया, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गौरव जैदका, सीएफओ पवन त्यागी, रेड क्रॉस सचिव केशव शिवहरेसमेत अन्यं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डीपीएम आर के करवरिया द्वारा किया गया।


No comments:
Post a Comment