आरक्षी के निधन पर पुलिस परिवार ने दी श्रद्धांजलि - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 13, 2025

आरक्षी के निधन पर पुलिस परिवार ने दी श्रद्धांजलि

बांदा, के एस दुबे । मंगलवार को पुलिस लाइन में शोक सभा का आयोजन कर आरक्षी के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया। जनपद में थाना अतर्रा में तैनात आरक्षी रमाकान्त यादव ग्राम फोटवा थाना महुआडीह जनपद देवरिया के रहने वाले थे। वर्ष 1990 में आरक्षी के पद पर जनपद सिद्धार्थनगर से उप्र पुलिस में भर्ती हुए थे। रमाकान्त यादव वर्ष 2020 में जनपद में नियुक्त हुए थे। मंगलवार को अचानक तबियत खराब होने पर उन्हें थाना अतर्रा के सहकर्मियों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां उपचार दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

पुष्प अर्पित करते हुए एसपी पलाश बंसल।

पुलिस लाइन में पुलिस परिवार के साथियों द्वारा रीत व पुष्प चढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। पुलिसकर्मी के परिजनों को दुख की घड़ी में ढ़ांढ़स बंधाते हुए सात्वना दी गई। मृतक के परिवार को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। आश्वस्त किया कि दुःख की इस घड़ी में पूरा पुलिस परिवार उनके साथ है। सभी उपस्थित पुलिसकर्मियों और अधिकारियों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages