लोगों से दोपहर 12 से 4 घरों में रहने व आवश्यकता पर ही निकलने की अपील
फतेहपुर, मो. शमशाद । लू व तपिश के बीच मई माह में गर्मी अपने पूरे रौद्र रूप में कहर बरपा रही है। माह के शुरुआत में हल्की बूंदाबांदी से थोड़ी राहत तो मिली थी लेकिन मौसम के करवट लेने से एक बार फिर से सूरज आग का गोला बनकर लोगों को तपा रहा है। झकझोर देने वाली गर्म हवाएं लोगों को घरों में कैद कर करने में कोई कसर नही छोड़ रही। रविवार को गर्मी अपने पूरे उफान पर रही तापमान के लगातार बढ़ने से दिन भर सड़के सूनी रहीं। बाजारों में खरीदारी करने वाले ग्राहकों की भीड़ नदारत रही। लोग घरों में कूलर ऐसी के सामने दुबके रहे। शाम को बाजारों में रौनक देखने को मिली। बाहर निकलने वाले लोग धूप से बचने के लिये लोग अंगौछा, छतरी का प्रयोग करते हुए देखे गये। वही गर्मी से पशु पक्षी भी बेहाल नज़र आये। धूप व गर्मी से बचने के लिये खुद के लिए साया तलाशते रहे।

धूप से बचने के लिए दुपट्टे से सिर ढके युवती।
जून में भी तेवर दिखाएगा सूरज
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो गर्मी सामान्य से अधिक रहने की संभावनारू है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पहले ही अनुमान जताया है कि इस वर्ष (मार्च से मई तक) देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा।
एहतियात बरतने की अपील
यूपी में बढ़ती गर्मी को देखते हुए सरकार ने हीटवेव से बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. लोगों से दोपहर 12 से 4 बजे तक घरों में रहने और श्रमिकों की सुरक्षा के लिए ‘मित्र प्रणाली’ शुरू करने की अपील की गई है। प्रदेश के कई जिलों में लू के चलते स्थिति गंभीर होती जा रही है। मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने आम जनता को हीटवेव से बचाने के लिए व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि हीटवेव से प्रभावित इलाकों में त्वरित और प्रभावी कदम उठाए जाएं। स्वास्थ्य विभाग ने सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है और लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।
इंसान व पशु पक्षी भी बेहाल
गर्मी के तेवर देखकर इंसानों के साथ साथ पशु और पक्षी भी बेहाल हो रहे है। गर्मी व तेज़ धूप से बचने के लिए लोग तरह- तरह के जतन कर रहे है। वहीं पशु पक्षी भी खुद के बचाव के लिए इधर उधर सहारा तलाशने को मजबूर है।

No comments:
Post a Comment