मौसम बदला, गर्मी ने फिर दिखाए तेवर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, May 14, 2025

मौसम बदला, गर्मी ने फिर दिखाए तेवर

गर्म हवाओं व लू के थपेड़ों से सड़कों पर पसरा सन्नाटा

फतेहपुर, मो. शमशाद । मई माह की शुरुआत में अचानक हुई बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं ने लोगो को गर्मी से बड़ी राहत मिली थी। मौसम में बदलाव होने से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच अचानक मौसम खुशनुमा हो गया था लेकिन पिछले दो दिनों से मौसम में हुए बदलाव ने एक बार फिर से लोगो को एक बार फिर से गर्मी का एहसास करा दिया। बुधवार को गर्मी अब अपने पूरे शबाब रही। सूरज की तपिश के साथ ही गर्म लू के थपेड़ों ने झकझोर कर रख दिया। तापमान 40 डिग्री के पर हो गया। दोपहर में बाजारों से पूरी तरह रौनक गायब रही सड़को पर सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया। गर्म हवाओं व तेज़ धूप से बचने के लिए लोग घरों में ही एसी व कूलरों के सामने दुबके रहे। शाम को गर्मी का असर कम होते ही बाजारों में एक बार फिर से रौनक़ लौटी लोग खरीदारी करते हुए दिखाई दिये।

धूप से बचने के लिए अंगौछे से सिर ढके छात्राएं।

छतरी व गमछा सबसे बड़े साथी

धूप की तपिश व लू के थपेड़ो के बीच घरों से बाहर निकलने वालों को गमछा व छतरी सबसे अधिक राहत पहुचा रही है। पुरुष जहां गमछे का वही महिलाएं खुद को लू धूप से बचाने के लिए स्टाल का प्रयोग कर खुद को मौसम की मार से सुरक्षित रखने के लिए प्रयोग कर रही है।

गन्ने का जूस व शिकंजी बन रहे सहारा

धूप के तल्ख तेवर के बीच सड़कों पर चलने वाले राहगीरों की प्यास बुझाने का जरिया शिकंजी, फलों, गन्ने के जूस, समेत अन्य पेय पदार्थ बन रहे है। लोग तपती हुई दोपहर में अपना गला तर कर खुद को राहत देने की कोशिश करते हैं। उसके बाद आगे का सफर जारी रखते है। इनसेट-

हीट स्ट्रोक का खतरा बरकरार

मौसम में बार बार बदलाव के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की जारी गाइडलाइन के अनुसार लू व तापमान के एक बाद फिर से बढ़ने से हीट स्ट्रोक का खतरा अभी पूरी तरह समाप्त नही है। लोगों को दोपहर के समय घरों में रहने व आवश्यक होने पर घरों से बाहर निकलने वालो को अच्छे से शरीर को ढंक कर ही बाहर निकलने की सलाह दी गयी है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 15 मई तक प्रदेश भर में चटक धूप खिलने से तपिश परेशान कर सकती है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages