मंदिर के रास्ते पर अवैध अतिक्रमण को हटवाने की मांग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 13, 2025

मंदिर के रास्ते पर अवैध अतिक्रमण को हटवाने की मांग

ग्रामीणों ने खागा विधायक को सौंपा शिकायती पत्र

फतेहपुर, मो. शमशाद । खखरेरू थाना क्षेत्र के ग्राम रूहेल्लापुर में भुइया बाबा मंदिर के रास्ते पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाने के साथ ही मंदिर का जीर्णोद्धार व रास्ते को बनवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने खागा विधायक कृष्णा पासवान को शिकायती पत्र सौंपा। खागा विधायक को दिए गए शिकायती पत्र में रामसजीवन, रामचन्द्र व रामबली पुत्रगण भगवानदीन ने बताया कि आराजी मौजा रूहेल्लापुर परगना एकडला की गाटा सं0 407 रकबा 0.4370 के भूस्वामी है। जिस पर उनके पट्टे से पहले प्राचीनतम मंदिर भुइयां बाबा का लगभग दो सौ वर्ष पहले से बना हुआ है। जिसके जीर्णोद्धार के लिए उन्होने व ग्रामीणों ने चंदा लगाकर मंदिर बनवाना चाहते हैं। आने-जाने के लिए रास्ता भी देना चाहते हैं। उनकी बहू आरती देवी पत्नी नरेश कुमार जबरदस्ती मंदिर के सामने भूमि पर नींव खोदकर मकान का निर्माण करवा रही है। आरती देवी का सहयोग पूर्व प्रधान की पत्नी रामा

खागा विधायक को शिकायती पत्र सौंपते ग्रामीण।

देवी व उसका लड़का अयज पासवान पुत्र धर्मराज कर रहा है। कहता है कि वर्तमान प्रधान गीता देवी पत्नी सुरेन्द्र कुमार सिंह के पुत्र अरूण सिंह के ऊपर एससी/एसटी व बलात्कार का मुकदमा लिखवा देगा जबकि प्रधान व उसका पुत्र का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। न्यायहित में आरती देवी द्वारा जो अवैध निर्माण करवाया जा रहा है उसको हटवाना अत्यंत आवश्यक है। ग्रामीणों ने विधायक से मांग किया कि आरती देवी द्वारा जो अवैध अतिक्रमण किया गया है उसको तत्काल हटवाते हुए मंदिर का जीर्णोद्धार कराते हुए रास्ते का निर्माण करवाया जाए। इस मौके पर अरूण कुमार पटेल, लवकुश सिंह, शशिकरण सिंह, रमेश, सोनू, अरविन्द कुमार गुप्त, बोधराज, रघुराज, गोरेलाल, गुलाब सिंह भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages