चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के राजापुर तहसील के ग्राम अरछा में विकास पथ सेवा संस्थान के तत्वावधान में एक विशाल स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर किया गया, जिसने ग्रामीण जनजीवन में स्वास्थ्य जागरूकता का संचार कर दिया। इस जनहितकारी कार्यक्रम में डाबर इंडिया लिमिटेड, हंस फाउंडेशन की स्वास्थ्य टीम और जानकीकुंड ट्रस्ट के डॉक्टरों की सक्रिय सहभागिता रही। हंस फाउंडेशन की टीम ने जहां 150 से अधिक ग्रामीणों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया, वहीं जानकीकुंड ट्रस्ट के डॉक्टरों ने 155 लोगों की आंखों की जांच की गई और 73 जरूरतमंदों को मौके पर ही निशुल्क चश्मों का वितरण किया गया।
![]() |
| स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर में मौजूद ग्रामीण |
इस अवसर पर डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से ग्रामीणों एवं बच्चों को हाजमोला, च्यवनप्राश और फ्रूट जूस जैसे स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद भी निशुल्क वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम राम ऋषि रमन ने विकास पथ सेवा संस्थान की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि गांवों में आयोजित इस प्रकार के शिविर समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का सशक्त माध्यम हैं। कहा कि यह न केवल सेवा है, बल्कि एक सामाजिक जागरूकता अभियान भी है, जिसे सतत जारी रहना चाहिए। संस्थान के अध्यक्ष डॉ प्रभाकर सिंह ने बताया कि विकास पथ सेवा संस्थान का उद्देश्य केवल तात्कालिक सेवा नहीं, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक चेतना के जरिये स्थायी विकास की आधारशिला रखना है। शिविर में जानकीकुंड ट्रस्ट से डॉ पंकज गुप्ता और हंस फाउंडेशन की परियोजना समन्वयक श्रीमती राधा जी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।


No comments:
Post a Comment