मां पीतांबरा देवी के प्रकटोत्सव में पूजा अर्चना कर हुआ भंडारा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 2, 2025

मां पीतांबरा देवी के प्रकटोत्सव में पूजा अर्चना कर हुआ भंडारा

मां देवी से आतंकवाद जड़ से समाप्त करने की हुई प्रार्थना

बिंदकी, फतेहपुर, दिलीप अग्निहोत्री । नगर में मां पीतांबरा देवी के प्रकटोत्सव के मौके पर पूजा अर्चना और आरती की गई। जिसमें मां देवी से देश से आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने की प्रार्थना भी की गई। इस मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग उन्हें प्रसाद पाया और धन्य हुए। मुगल रोड नगर पालिका भवन के बगल में स्थित श्री हनुमान मंदिर में मां पीतांबरा देवी का प्रकटोत्सव मनाया गया। पूजा अर्चना की गई एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। आशीष साहू ने बताया कि मां पीतांबरा देवी का प्रकटोत्सव मनाया गया है।

भण्डारे का प्रसाद वितरित करते आयोजक।

जिसमें पूजा अर्चना कर भंडारा किया गया। हम लोगों ने मां पीतांबरा देवी से आतंकवाद को देश से जड़ से समाप्त करने की प्रार्थना की है। ताकि पहलगाम जैसी घटनाएं देश में न हो जिसमें निर्दाष लोगों की जान चली गई है। मां पीतांबरा देवी प्रकटोत्सव कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी मंडल प्रभारी मंजू शुक्ला, भाजपा मंडल अध्यक्ष पूरन सिंह, श्याम जी ओमर, आशीष साहू, राहुल गुप्ता, दुर्गेश, हर्षित गुप्ता, आलोक साहू, राजू गुप्ता, देवानंद, ओम जी हिंदू, सौरभ बाजपेई, हरि कृष्ण ओमर, सत्य प्रकाश साहू, आशुतोष, निहाल, नीलेश, मोना ओमर, अनूप गुप्ता, रिंकू तिवारी, प्रदीप गुप्ता, सुनील तिवारी, अवधेश मोदी, निक्की सहित तमाम लोग मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages