प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का सांसद ने किया शुभारंभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 16, 2025

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का सांसद ने किया शुभारंभ

केंद्र से मरीजों को मिलेंगी सस्ती और अच्छी गुणवत्ता वाली दवाएं

बांदा, के एस दुबे । बांदा-चित्रकूट सांसद कृष्णा देवी पटेल ने गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिसंडा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से दवा और उपचार मिलने के बारे में पूछतांछ की और चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मचारियों से दवाएं आदि उपलब्ध होने क बारे में जानकारी ली। बाद में उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से सस्ती दरों में दवाएं प्राप्त की जा सकती हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए सांसद ने मरीजों से उपचार संबंधी जानकारी ली और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।अस्पताल के ओपीडी, दवा स्टॉक भंडार, प्रसव कक्ष सहित अन्य जगहों का

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर से पूछतांछ करतीं सांसद कृष्णा पटेल।

निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पीएचसी परिसर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने मरीजों से जन औषधि केंद्र से अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की। सांसद ने कहा कि जन औषधि केंद्र से लोगों को किफायती दरों पर दवाएं मिलेंगी, जिससे क्षेत्र में सुलभ और सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि मरीजों को अस्पताल से ही आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जाएं। सांसद ने अस्पताल में मौजूद मरीजों से कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से सस्ती दवाएं प्राप्त की जा सकती हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages