2027 में बीजेपी हैट्रिक लगाएगी जीत की - केशव प्रसाद मौर्य - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, November 17, 2025

2027 में बीजेपी हैट्रिक लगाएगी जीत की - केशव प्रसाद मौर्य

देवेश प्रताप सिंह राठौर 

वरिष्ठ पत्रकार 


उत्तर प्रदेश झांसी 2027 में भाजपा यूपी में जीत की हैट्रिक लगाएगी : केशव प्रसाद मौर्य यूपी के डिप्टी सीएम के मुख्य आतिथ्य में बबीना विधानसभा की एकता मार्च में उमड़ा जन सैलाब चिरगांव (झांसी)। लोह पुरुष सरदार बललभ भाई पटेल की जनम जयंती कार्यक्रम में सोमवार को आयोजित बबीना विधानसभा की विशाल एकता यात्रा प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के मुख्य आतिथ्य में निकली तो जन सैलाव उमड पडा। सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि पूरे देश में भाजपा के प्रति बहुत ही अच्छा माहौल है। जिस तरह से महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली और बिहार में भाजपा ने जीत हासिल की है उसी तरह उत्तर प्रदेश में तीसरी बार प्रचंड बहुमत की भाजपा की सरकार बनाने का काम जनता करेगी। चिरगांव (झांसी)। लोह पुरुष सरदार बललभ भाई पटेल की



जनम जयंती कार्यक्रम में सोमवार को आयोजित बबीना विधानसभा की विशाल एकता यात्रा प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के मुख्य आतिथ्य में निकली तो जन सैलाव उमड पडा। सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि पूरे देश में भाजपा के प्रति बहुत ही अच्छा माहौल है। जिस तरह से महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली और बिहार में भाजपा ने जीत हासिल की है उसी तरह उत्तर प्रदेश में तीसरी बार प्रचंड बहुमत की भाजपा की सरकार बनाने का काम जनता करेगी। चिरगांव के राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त महाविद्यालय के मैदान में विशाल एकता मार्च की जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री मौर्य ने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में वोट चोरी है। अखिलेश यादव को 2027 में सैफई जाने का आभास हो गया है। अखिलेश यादव मगध में हारे हैं, अब अवध में भी हारेंगे। केशव ने कहा कि दल जीत गया और छल हार गया है। उन्होंने कहा कि देश कांग्रेस मुक्त भारत की ओर बढ़ रहा है। आरजेडी मुक्त बिहार और सपा मुक्त यूपी होना चाहिए। उन्होंने कहा आप सभी पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत और भारत को शक्तिशाली बनाने में अपना योगदान देने का काम करेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित भारी जन समुदाय को देखते हुए उन्होंने विधायक राजीव सिंह पारीछा की तारीफ की।


एकता मार्च के आयोजक बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र के प्रति योगदान को याद किया। उन्होंने सभी से उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। कहा कि आज हम जो अखंड भारत का स्वरूप देखते है, उस भारत को अखंडता प्रदान करने का कार्य पटेल साहब ने ही किया है। इससे पूर्व वीर रस के चर्चित कवि राम भदावर ने अपनी उर्जावान रचनाओं से माहौल को भक्ति रस से सरोवर कर दिया। जनसभा के बाद निकली भव्य और विशाल एकता यात्रा में महाविद्यालय से मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हुए। यात्रा मंडी, रामनगर चौराहा, थाना, पहाड़ी चुंगी, पहाड़ी तिराहा मिश्रा ढाबा से अंतिम पड़ाव महेवा तिराहे पहुंची। जहां पुनः जनसभा हुयी। प्रत्येक चौराहे व रास्ते पर यात्रा में शामिल लोगों पर पुष्पवर्षा की गई। यात्रा में देशभक्ति गीत, विभिन्न झांकियां भी सम्मिलित हुयी। यात्रा के माध्यम से सभी ने राष्ट्र पुरुष सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में एमएलसी रमा निरंजन, रामतीर्थ सिंघल, शिक्षक विधायक बाबलाल तिवारी, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री हरगोविंद कुशवाहा, जमुना प्रसाद कुशवाहा, विधायक रश्मि आर्य, जवाहरलाल राजपूत, मेयर झांसी बिहारी लाल आर्य, जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार, प्रदीप पटेल, चिरगांव नगर पालिका अध्यक्ष कुंवर राघवेंद्र सिंह, यात्रा प्रभारी मुकेश मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख चंद्रकांतेश वर्मा, डॉ वैभव गुप्ता, संजीव श्रृंगीऋषि आदि बडी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

आजम खां बेटे अब्दुल्ला की सजा पर बोले केशव प्रसाद "जो जस करहिं तो तस फल चाखा"

सपा नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला को सात-सात साल की सजा पर उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने झांसी में पुलिस लाइन में मीडिया के सवालों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "जो जस करहि, सो तस फल चाखा"। उन्होंने कहा कि दो पैन कार्ड रखेगो तो उसकी सजा न्याय व्यवस्था के तहत मिलेगी। बोले कि राहुल, अखिलेश, तेजस्वी, आजम कोई भी हो, कानून सबके लिए बराबर है। कानून अपना काम कर रहा, उससे सरकार का कोई लेना देना नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages