शहर को पानी पिला पाने में नाकाम साबित हो रहा जल संस्थान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, November 17, 2025

शहर को पानी पिला पाने में नाकाम साबित हो रहा जल संस्थान

लीकेज और जर्जर पाइप लाइनों को बदलने के नाम पर रोते हैं बजट का रोना 

वसूला जाने वाला जल मूल्य शासन में नहीं जमा होता, मरममत पर दिखाते खर्च 

जिला​धिकारी से मिला कांग्रेस का प्रतिनि​धि मंडल, मनमानी पर रोक लगाने की मांग 

बांदा, के एस दुबे । जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में सोमवार को कांग्रेस का तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी जे. रीभा से मिला। समस्याओं से संबं​धित ज्ञापन सौंपा। बताया कि जल संस्थान की ओर से की जाने वाली जलापूर्ति बेपटरी है। दू​षित जलापूर्ति की वजह से शहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ​शिकायतों के बावजूद जल संस्थान के अ​धिकारी समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे हैं। विभागीय अ​धिकारियों का कहना है कि बजट उपलब्ध नहीं है तो वह पाइप लाइन कैसे बिछाएं, लीकेज कैसे ठीक करें। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि जो जल मूल्य वसूला जाता है, वह शासन को न जमाकर मेंटिनेंस में खर्च करना दिखाया जाता है। शहर की पाइप लाइनें लीकेज हैं या फिर जर्जर हो चुकी हैं। जबकि जल संस्थान के अ​धिकारी कागजों में पाइप लाइनों को दुरुस्त दिखाने का काम करते हैं। बांदा सदर से तीन


बार सदर विधायक और प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री रहे विवेक सिंह ने जल संस्थान को विधायक निधि से जनरेटरों की व्यवस्था कराई थी, ताकि बिजली कटौती में भी जलापूर्ति बाधित न हो। बावजूद इसके पेयजल आपूर्ति न होने की वजह से अक्सर शहर के कई मोहल्लों के लोग परेशान होते हैं। मजबूरन लोगों को दूरदराज लगे हैंडपंपों से पानी भरना पड़ रहा है। कांग्रेस की मांग है की शहर के सभी वार्डों में जलापूर्ति का सर्वे कराया जाये। जल संस्थान के वित्तीय खर्चों में किये गये भ्रष्टाचार की जांच हो। अन्यथा की स्थिति में पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी। इस दौरान प्रतिनि​धि मंडल में जिला महामंऋी सत्यप्रकाश द्विवेदी, शोएब रिजवी और सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष संतोष कुमार द्विवेदी शामिल रहे। जिला​धिकारी जे. रीभा ने कांग्रेस पदा​धिकारियों को आश्वासन दिया है कि वह मामले की जांच कराएंगी और पेयजल आपूर्ति दुरुस्त कराई जाएगी। इसके साथ ही पाइप लाइनें लीकेज होने या फिर जर्जर होने की दशा में उन्हें बदलने के लिए भी जल संस्थान के अ​धिकारियों को निर्दे​शित किया जाएगा। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages