चेकगेट से 198 वाहनों पर कार्रवाई
कई स्थलों पर नियम उल्लंघन की जानकारी
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने सोमवार को जिले में संचालित विभिन्न खनन स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी, खान अधिकारी, खान निरीक्षक और भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग प्रयागराज के सर्वेक्षक भी मौजूद रहे। निरीक्षण का उद्देश्य खनन कार्यों में नियमों के अनुपालन और अवैध खनन की स्थिति की समीक्षा करना था। निरीक्षण की शुरुआत कोरारी गोड़ा गांव से हुई, जहां राजेंद्र कुमार शर्मा के नाम से स्वीकृत ग्रेनाइट गिट्टी एवं बोल्डर खनन पट्टा का निरीक्षण किया गया। खनन अधिकारी ने बताया कि इस पट्टे पर लगभग 324 घन मीटर अवैध खनन पाया गया था। इस पर पट्टाधारक को नोटिस जारी कर 14.36 लाख रुपये की धनराशि जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने स्थल पर चल रहे बेंच डेवलपमेंट कार्य की समीक्षा करते हुए सुरक्षा मानकों के अनुरूप कार्य करने को कहा। इसके बाद उन्होंने ग्राम
![]() |
| खनन स्थलों पर जांच करते डीएम |
रौली कल्यानपुर स्थित मेसर्स ओसेन बिल्डस्पेस एलएलपी के स्टोन क्रेशर यूनिट का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों का पालन करने और वैध प्रपत्रों के साथ निर्धारित मात्रा में ही उपखनिज परिवहन करने के निर्देश दिए। निरीक्षण का अंतिम चरण शिवरामपुर चेक गेट रहा, जहां वाहनों की जांच और सीसीटीवी मॉनिटरिंग व्यवस्था का जायजा लिया गया। खनन अधिकारी ने बताया कि इस चेक गेट के माध्यम से चालू वित्तीय वर्ष में 198 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 84.07 लाख रुपये के ऑनलाइन नोटिस जारी किए गए हैं, जिनमें से 14.16 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने शेष राशि की वसूली और अवैध परिवहन में लिप्त वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।


No comments:
Post a Comment