मानवीय मूल्य पर विद्यार्थियों का एक सत्र हुआ आयोजित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, November 13, 2025

मानवीय मूल्य पर विद्यार्थियों का एक सत्र हुआ आयोजित

कानपुर, प्रदीप शर्मा - छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों को मानवीय मूल्य की शिक्षा प्रदान की जा रही है, जिसके अंतर्गत बुधवार को स्कूल ऑफ एडवांस एग्रीकल्चर साइंस में निदेशक एलुमनाई डॉ सिधांशु राय के द्वारा मानवीय मूल्य पर एक मोटिवेशनल सत्र लिया गया। इस अवसर पर डॉ सिधांशु राय ने कहा कि आज मानवीय मूल में सामाजिक व्यवहार, प्रशंसा करना, धैर्य रखना, सम्मान देना इत्यादि हमें अच्छा नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि मानवीय मूल्य हमारे जीवन के मूल आधार हैं और विद्यार्थी स्तर पर


अगर हम अपने मानवीय मूल्य को अपना ले तो जीवन में हमेशा संतुष्ट रहेंगे चाहे जितनी भी परेशानी क्यों ना हो। उन्होंने दूसरों के प्रति सहानुभूति रखने को भी एक विशेष मानवीय मूल्य बताया जो निश्चित रूप से समाज को बांधने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस अवसर पर एग्रीकल्चर के विद्यार्थियों द्वारा विश्वास और अंधविश्वास पर एक प्रश्न पूछा गया जिस पर डॉ सिधांशु ने कहा विश्वास हमेशा सौ प्रतिशत ही होता है अन्यथा वह विश्वास की श्रेणी में आएगा ही नहीं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages