खाद की एक-एक बोरी के परेशान हो रहा किसान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, November 14, 2025

खाद की एक-एक बोरी के परेशान हो रहा किसान

सपा महिला सभा अध्यक्ष ने करहुली और भभुवा का किया भ्रमण

बांदा, के एस दुबे । जहां एक ओर शासन-प्रशासन की ओर से खाद की पर्याप्त उपलब्धता के दावे किए जा रहे हैं, वहीं सहकारी समितियों में किसानों को एक-एक बोरी खाद पाने के लिए संघर्ष से जूझना पड़ रहा है। सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह पटेल ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार केवल कोरे दावे कर रही है और वास्तव में किसानों को खाद-बीज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। शुक्रवार को समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष की अगुवाई में महिला नेत्रियों ने बबेरू विधानसभा के करहुली गांव में खाद की समस्या से परेशान किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनकर निस्तारण का भरोसा दिलाया। सपा नेत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि

किसानों की समस्याएं जानतीं सपा नेत्री।

किसानों की आय दाेगुनी करने का दम भरने वाली भाजपा सरकार उन्हें खाद-बीज तक मुहैया नहीं करा पा रही है, जिससे किसानों की फसलें खराब हो रही हैं और वह भुखमरी की कगार पर पहुंच रहे हैं। उन्होंने बबेरू एसडीएम से बात करके किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने की बात कही। वहीं सपा नेत्रियों ने भभुवा गांव पहुंचकर जल भराव की समस्या का जायजा लिया और अपने सामने ही पुलिया खुलवाने का काम किया। इस मौके पर महिला सभा जिला महासचिव शगुफ्ता सिद्दीकी, सावित्री वर्मा, सुनीता तिवारी, भानुमती समेत तमाम लोग शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages