छात्र सम्मेलन में दी गईं महत्वपूर्ण जानकारियां - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, November 13, 2025

छात्र सम्मेलन में दी गईं महत्वपूर्ण जानकारियां

विद्यार्थी परिषद ने मनाया भव्य छात्र सम्मेलन

बांदा, के एस दुबे । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित भव्य छात्रा सम्मेलन का आयोजन नगर के आर्य कन्या इंटर कॉलेज मे किया, सम्मेलन में विभिन्न विद्यालयों से महिला शिक्षको व सैकड़ों छात्राओ ने प्रतिभाग किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला थाना अध्यक्ष , मुख्य वक्ता डॉ. दीपाली गुप्ता , विभाग प्रमुख डॉ. विज्ञा मिश्रा, श्रीमती पूनम गुप्ता प्रधानाचार्य व अथॆजा शुक्ला रही। डॉ. विज्ञा ने कार्यक्रम का उद्देश्य झांसी की रानी की जयंती पर आधारित मणिकर्णिका प्रतियोगिता के के विषय में छात्राओं को बताया, मानी निषाद महिला थाना अध्यक्ष ने छात्राओं को अप 112,1090 व सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासनिक नंबर प्रदान किया वह उनके विषय में जानकारी दी वही डॉ. दीपाली गुप्ता ने छात्राओं को सशक्त बनाने के लिए प्रेरणा दी,

छात्र सम्मेलन में मौजूद अतिथि, प्राचार्य व अन्य।

अर्थजा ने उद्योग के विषय में बताया और अपने स्टार्टअप मोटे अनाज के विषय में जानकारी दी, पूनम गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का सफल संचालन आयुषी त्रिपाठी विभाग छात्रा प्रमुख ने किया, विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया प्रथम ,द्वितीय व तृतीय जिसमें रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, भाषण निबंध, नृत्य खेल में कबड्डी ,खो खो इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी, सभी छात्रों को सम्मानित किया गया , इस अवसर पर शिवम पांडे विभाग संगठन मंत्री ,गोविंद तिवारी जिला संयोजक , सुभाष त्रिपाठी , राज सिंह तहसील संयोजक, श्लोक द्विवेदी नगर मंत्री, रामेंद्र शर्मा ,अभय ,मानसी धुरिया, ज्योत्सना गुप्ता अंजली गुप्ता, विभिन्न महिला स्टाफ शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित रहे महारानी लक्ष्मीबाई की कविताओं से और उनके शौर्य साहस को याद किया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages