पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, जानलेवा हमला करने से हुई थी मौत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, November 13, 2025

पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, जानलेवा हमला करने से हुई थी मौत

देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरेह गांव का मामला

बांदा, के एस दुबे । थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा युवक की उसके पूर्व परिचित लोगों द्वारा जानलेवा हमला कर घायल कर देने, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने के मामले में वांछित दो मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरलतब हो कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम गुरेह में दिनांक 05 नवंबर की रात्रि गुरेह के रहने वाले युवक प्रेमचन्द्र को उसके पूर्व परिचित लोगों द्वारा फोन करके बाईपास चौराहा गुरेह बुलाया था, वहां शराब ठेके के पास उनमें आपस में किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसमें अभियुक्तों ने प्रेमचन्द्र पर लाठी से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल ले

पुलिस गिरफ्त में प्रांजल व सत्यम।

जाया गया जहां से उसे हायर सेन्टर रेफर कर दिया गया । सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली देहात पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। घायल प्रेमचन्द की पीजीआई सैफई जनपद इटावा में इलाज के दौरान 9 नवंबर को मौत हो गई थी। परिजनों से तहरीर प्राप्त कर अभियोग में सुसंगत धाराओं की वृद्धि की गई और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। बुधवार को दो मुख्य अभियुक्तों प्रांजल निवासी बलखंडीनाका और तथा सत्यम निवासी अर्दली बाजार को चहितारा सर्विस रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम में थाना देहात कोतवाली प्रभारी चंद्रप्रकाश तिवारी व पुलिस टीम शामिल रही।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages