बांदा, के एस दुबे । भारतीय डाक विभाग में बुजुर्ग पेंशनरों को राहत देने के मद्देनजर उनके घर पर ही जीवित प्रमाण पत्र बनाकर देने की पहल शुरू कर दी है। पेंशनरों को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिए घर बैठे ही डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाकर दिया जाएगा। डाक अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक व पेंशनर्स कल्याण विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान अभियान शुरू किया इसमें चेहरा फिंगरप्रिंट व बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से पेंशनर को यह सुविधा घर बैठे ही दी जा रही है। यह सुविधा 30 नवंबर तक जारी रहेगी।
बताया कि यह सेवा बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण पर आधारित है। प्रमाण पत्र बनने का एसएमएस भी पेंशनर्स के पास आएगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के मैनेजर अरुण कुमार ने बताया कि पेंशनर को अपने घर के नजदीक के पोस्ट ऑफिस में जाकर वहां के उप डाकपाल या पोस्टमैन तथा ब्रांच पोस्टमास्टर (ग्रामीण डाक सेवक) से संपर्क करना होगा। विभाग की इस सेवा के लिए पेंशनर को मात्र 70 रुपये का शुल्क अदा करना होगा। यदि किसी को कोई जानकारी करनी है तो पोर्टल से ले सकते हैं।


No comments:
Post a Comment