बिहार में प्रचंड जीत पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न, ढोल बाजे पर थिरके - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, November 14, 2025

बिहार में प्रचंड जीत पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न, ढोल बाजे पर थिरके

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में जुटे भाजपाई, एक-दूसरे को लड्डू खिलाए

बांदा, के एस दुबे । भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में शुक्रवार की शाम को जश्न मनाया गया। बिहार में प्रचंड जीत पर भाजपाई कार्यालय पहुंचे। वहां पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और गले मिले। भाजपाइयों ने कहा कि बिहार की जनता ने विश्वास जताया है। उनका भरोसा कभी टूटेगा नहीं। भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपाई मौजूद रहे। मिठाई खाने और खिलाने का दौर चलता रहा।

कंचन पुरवा में जश्न मनाते श्याम मोहन धुरिया और अन्य भाजपाई।

इसी तरह कंचन पुरवा इलाके में वरिष्ठ भाजपा नेता श्याममोहर धुरिया ने कहा कि कई दिनों के संग्राम के बाद प्रचंड जीत मिली है। एक बार फिर एनडीए सरकार बनी है। लगभग 205 सीटों से एनडीए ने बढ़त हासिल करते हुए जीत दर्ज की है। बिहार में जीत की खुशी पर भाजपा वरिष्ठ नेता श्याम मोहन धुरिया ने जश्न मनाया और आतिशबाजी करते हुए सभी कार्यकर्ताओं और जनपद वासियों को मिठाई खिलाई और बिहार चुनाव में जीते हुए प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान कार्यक्रम में लगभग आधा सैकड़ा से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने सहभाग किया। कार्यक्रम में पंकज दीक्षित,मनीष शिवहरे,अनुराग सिंह गौर,राज कुमार सिंह राजपूत,कुलदीप सिंह, राजू गुप्ता, विक्की गुप्ता, भगवानदीन, सुरेश चंद्र पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages