काके दी हट्टी रेस्टोरेंट का हुआ उद्घाटन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, November 19, 2025

काके दी हट्टी रेस्टोरेंट का हुआ उद्घाटन

फतेहपुर, मो. शमशाद । सिविल लाइन नवीन मार्केट के सामने काके दी हट्टी रेस्टोरेंट का उद्घाटन समाजसेवी रामगोपाल गुप्ता ने फीता काटकर किया। संचालक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि सन 1942 से उनके परिवार द्वारा अलग-अलग शहरों में रेस्टोरेंट चलाए जा रहे हैं। पूरी तरह से शुद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट में शुद्ध शाकाहारी व्यंजन एवं भोजन उपलब्ध होगा। फतेहपुर में यह उनका 125 वां रेस्टोरेंट है। रेस्टोरेंट की खास बात यह है कि यहां पर तीन फिट की नान लोगों के आकर्षण का केंद्र बिंदु बनेगी। यहां लोग लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे। मनोज कुमार

 रेस्टोरेंट का फीता काटकर उद्घाटन करते समाजसेवी रामगोपाल गुप्ता। 

पांडेय ने कहा कि जनपद में बहुत सारे रेस्टोरेंट हैं, लेकिन उनके यहां लोगों को लजीज व्यंजनों में कुछ अलग ही स्वाद देखने को मिलेगा, जिससे लोग उनके इस रेस्टोरेंट में बार-बार आएंगे। इस अवसर पर डॉक्टर रवि नाथ गुप्ता, तारक सरकार, डॉ विवेक श्रीवास्तव, डॉक्टर अलका, मनस्वी तिवारी, सुजीत सिन्हा, अमित पांडे, विशाल पांडेय सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages