निर्माणाधीन नवीन राजकीय हाईस्कूल व इंगुवा हाईस्कूल का किया निरीक्षण
बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी जे. रीभा ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत निर्माणाधीन नवीन राजकीय हाईस्कूल मऊ एवं हाईस्कूल इंगुवा का जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था यू पीसिडको के अधिषाशी अभियन्ता को उक्त परियोजना का कार्य का मानक एवं गुणवत्तपूर्ण तरीके से मैन पावर को बढ़ाते हुए कार्य को तेजी के साथ ससमय पूर्ण किये जाने के
![]() |
| निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी। |
निर्देश दिये गये। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए अन्यथा के संस्था के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को भी निर्देशित किया कि प्रोजेक्ट अलंकार द्वारा किए जा रहे कार्य की निगरानी रखते हुए कार्यों को समय एवं गुणवत्ता के साथ कार्यदाई संस्था से पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंl निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक एवं अधिशासी अभियंता मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment