डोर-टू-डोर कचरा अब जीपीएस की नजर में- चित्रकूट में शुरू होगी हाईटेक मॉनिटरिंग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, November 14, 2025

डोर-टू-डोर कचरा अब जीपीएस की नजर में- चित्रकूट में शुरू होगी हाईटेक मॉनिटरिंग

डीएम ने कसा नगर पालिका पर शिकंजा 

कूड़ा प्रबंधन में ढिलाई पर डीएम की सख्ती 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । नगर पालिका की सफाई व्यवस्था में चल रही लापरवाही शुक्रवार को उस समय उजागर हो गई, जब जिलाधिकारी पुलकित गर्ग और पुलिस अधीक्षक ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत नगर पालिका के वाहन गैराज पर औचक छापा मारा। निरीक्षण के दौरान सफाई एवं खाद्य निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला ने बताया कि नगर पालिका के पास कुल 50 संसाधन मौजूद हैं, जिनमें 4 जेसीबी, 4 ट्रक, 4 ट्रैक्टर, 3 रिफ्यूज कम्पैक्टर, 2 सीवर सेक्शन मशीन, 1 जेटिंग मशीन, 1 शव वाहन, 14 छोटी गाड़ियां, 5 सीएनजी ट्रिपर और 10 ई-रिक्शा शामिल हैं। मौके पर कई गाड़ियां बेवजह खड़ी थीं, जबकि बाकी सफाई कार्य में लगी बताई गईं। जिलाधिकारी ने नगर में डोर-टू-डोर

नगर पालिका के वाहन गैराज पर मौजूद डीएम व अन्य 

कूड़ा कलेक्शन की वास्तविक स्थिति की पड़ताल करते हुए साफ निर्देश दिया कि अब हर वाहन पर जीपीएस प्रणाली अनिवार्य रूप से लगाई जाए, जिससे किसी भी समय वाहनों की लोकेशन और कार्यप्रणाली की निगरानी की जा सके। उन्होंने सफाई व्यवस्था को और मजबूत करने, वाहनों का रूट चार्ट तैयार करने, पार्किंग स्थल पर एंट्री-एग्जिट रजिस्टर बनाए रखने और रिफ्यूज कम्पैक्टर को सीधे डंपिंग साइट पर खड़ा करने के निर्देश दिए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages