भगवान ऋषभदेव का जन्म कल्याणक व जन्माभिषेक कार्यक्रम आयोजित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, November 13, 2025

भगवान ऋषभदेव का जन्म कल्याणक व जन्माभिषेक कार्यक्रम आयोजित

जैन समाज द्वारा पंच कल्याणक महोत्सव के द्वितीय दिवस पर विविध अनुष्ठान आयोजित

बांदा, के एस दुबे । शहर के छोटी बाजार स्थित जैन चैत्यालय के निकट आयोजित 1008 श्री मज्जिनेन्द्र ऋषभदेव जिनबिंब पंच कल्याणक एवं प्राण प्रतिष्ठा, वेदी प्रतिष्ठा विश्व शांति महायज्ञ के दूसरे दिन भगवान ऋषभदेव का जन्म कल्याणक एवं जन्माभिषेक विधि विधान से श्रद्धा व भक्ति के बीच संपन्न हुआ। पंच कल्याण महोत्सव के द्वितीय दिवस पर महावीर चौक स्थित विशाल पंडाल में भगवान के जन्म कल्याणक का मंचन किया गया। इस अवसर पर इंद्र द्वारा भगवान के दर्शन एवं इंद्र-इंद्राणी संवाद का जीवंत दृश्य प्रस्तुत किया गया, जिसे देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। तत्पश्चात 1008 कलशों से भगवान का महामस्तकाभिषेक हुआ और शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। साध्य बेला में आरती, आनंदकूट नाटक और पालना महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रथमाचार्य श्री 108 दयासागर मुनिराज, मुनिश्री दीक्षासागर एवं

कार्यक्रम मेें शामिल जैन समाज के लोग।

आर्यिका दिव्यामति माताजी सहित अनेक संतों का पावन सान्निध्य प्राप्त हुआ। धार्मिक विधान डॉ. अभिषेक जैन शिक्षाचार्य एवं पंडित आशीष जैन के निर्देशन में संपन्न हुए। शोभायात्रा में इंद्र रूपों में जैन समाज के सदस्य शामिल रहे। इनमें सौधर्म इंद्र मनोज जैन व मंजरी जैन, कुबेर इंद्र प्रमोद जैन व सुनीता जैन, ध्वजारोहण कर्ता सनत कुमार जैन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद जैन, महायज्ञनायक आशीष जैन-जूली जैन, यज्ञनायक सुधेश कुमार जैन-अरुणा जैन (अतर्रा), ईशान इंद्र राजीव जैन-ऊषा जैन, सनत इंद्र अंकित जैन-नेहा जैन, राजा श्रेयांश प्रकाशचंद्र जैन-सुषमा जैन, माहेंद्र इंद्र अर्पित जैन-मिनी जैन, राजा सौम्य राकेश जैन-जूली जैन, ब्रह्म इंद्र ज्ञानचंद्र जैन-सुषमा जैन, ब्रह्मोत्तर इंद्र शैलेन्द्र जैन-अनीता जैन, लांतव इंद्र अंकित जैन-सोनम जैन, कांपिल्य इंद्र शिवनारायण गुप्ता तथा शुक्र इंद्र प्रदीप कुमार जैन शामिल रहे। मीडिया प्रभारी दिलीप जैन ने बताया कि श्री मुनि सुब्रतनाथ अतिशय क्षेत्र समिति द्वारा यह भव्य धार्मिक आयोजन संपन्न कराया जा रहा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages