एससीएसपी योजना के अंतर्गत निदेशक प्रसार ने किसानो को वितरित किए गेहूं की प्रजातियां - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, November 14, 2025

एससीएसपी योजना के अंतर्गत निदेशक प्रसार ने किसानो को वितरित किए गेहूं की प्रजातियां

कानपुर, प्रदीप शर्मा - चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार/शोध डॉ.आर.के.यादव ने कृषि विज्ञान केंद्र दलीप नगर पर शुक्रवार को जनपद के अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को गेहूं की के 1317 एवं के 1006 की प्रजातियों का वितरण किया।इस अवसर पर उन्होंने किसानों से कहा कि गेहूं की के 1317 जैसी नई प्रजातियां अपने खेतों में उगा कर अधिक लाभ अर्जित करें।उन्होंने कहा कि के 1317 कम पानी में अधिक उत्पादन देने वाली प्रजाति है जो किसानों के लिए अधिक लाभदायक होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र के वैज्ञानिक किसानों के हित में लगातार कार्य कर रहे हैं।इस अवसर पर एससीएसपी योजना के नोडल अधिकारी डॉ. शशिकांत ने


कहा कि सभी किसान संतुलित उर्वरकों का प्रयोग करते हुए गेहूं की खेती करें जिससे उन्हें उत्तम लाभ होगा। इस अवसर पर केंद्र के प्रभारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने निदेशक प्रसार का स्वागत किया।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद डॉ.खलील खान ने दिया। इस अवसर पर डॉ.राजेश राय, डॉ.निमिषा अवस्थी, शुभम यादव, प्रगतिशील किसान देशराज भारती एवं राम प्रसाद सहित लगभग 70 किसान मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages