19 पशुओं से भरे पिकअप वाहन को पकड़ा, 10 अभियुक्त गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 21, 2025

19 पशुओं से भरे पिकअप वाहन को पकड़ा, 10 अभियुक्त गिरफ्तार

खौंड़ा तिराहे के पास पुलिस ने पकड़ा

बाँदा, के एस दुबे - थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा क्षमता से अधिक बेजुबान पशुओं को क्रूरतापूर्वक वाहन में लादकर ले जाते समय 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । मौके से 19 पशुओं सहित परिवहन में प्रयुक्त तीन पिकअप वाहन बरामद किए गए। गौरतलब हो कि शनिवार की सुबह थाना तिंदवारी पुलिस को रात्रि गश्त व चेकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग पिक-अप वाहनों में जानवरों को लादकर फतेहपुर की तरफ जा रहे है । सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा थाना तिंदवारी क्षेत्र के ग्राम खौड़ा तिराहा के पास चेकिंग करते हुए 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।मौके से तीन पिकअप वाहनों से कुल 19 पशुओं को बरामद किया गया जिसमें 06 भैसें व 13 पड़िया हैं।

पकड़े गए अभियुक्त।

गिरफ्तार अभियुक्तों में आरएन उर्फ छोटू पुत्र रंजित निवासी मुंगुस तिंदवारी, छेदीलाल पुत्र मुन्नी लाल निवासी तपनी थाना ललौली जनपद फतेहपुर, फूलचन्द्र पुत्र शिवलाल निवासी तपनी थाना ललौली, संतोष पुत्र जाली निवासी सोनरही थाना तिंदवारी, जुगल किशोर उर्फ जुग्गा पुत्र बदलूराम निवासी जरिया थाना तिंदवारी, आनन्द पुत्र तारबाबू निवासी तेरहीमाफी थाना तिंदवारी, राजा भइया पुत्र राजाराम निवासी सिकंदरपुर तेरहीमाफी थाना तिंदवारी, राजेन्द्र कुमार पुत्र बच्ची लाल निवासी भगवती नगर थाना तिंदवारी, राजकुमार पुत्र मइयादीन निवासी कबीर नगर थाना तिंदवारी, संजय पुत्र फूलचन्द्र निवासी भगवती नगर थाना तिंदवारी शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages