पदाधिकारियों ने बैठक कर स्वागत की तैयारियों पर की चर्चा
फतेहपुर, मो. शमशाद । भारतीय दोसर वैश्य महासमिति की एक बैठक रज्जन गेस्ट हाउस आबूनगर में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नारायण बाबू गुप्ता ने की। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष नारायण बाबू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जिले की कमान एक प्रतिभाशाली एवं कर्मठशील अन्नू श्रीवास्तव को सौंपी है। जिससे आने वाले दिनों में भाजपा जनपद में अपना गौरव बढ़ाएगी। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता ने कहा कि अन्नू श्रीवास्तव के सम्मान समारोह को बहुत ही ऐतिहासिक रूप से किया
![]() |
| बैठक कर स्वागत की रणनीति बनाते महासमिति के पदाधिकारी। |
जायेगा। जिससे उनकी प्रतिभा का संदेश आम जनमानस में पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि संगठन के लोग अभी से संपर्क अभियान प्रारंभ कर दे जिससे स्वागत सम्मान समारोह में समाज के लोग अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो सके। संचालन करते हुये महामंत्री साजन गुप्ता ने कहा कि 27 दिसंबर को रज्जन गेस्ट हाउस आबूनगर में जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव का स्वागत समारोह शाम पांच बजे से प्रारंभ होगा। आने वाले अतिथियों का स्वागत ऐतिहासिक किया जायेगा। बैठक में प्रमुख रूप से मनीष गुप्ता, रज्जन गुप्ता, अजय गुप्ता, आलोक गुप्ता, संदीप गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, सुशील गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, आनंद गुप्ता, अशोक गुप्ता, संजय गुप्ता, सौनक गुप्ता सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment