उप परिवहन आयुक्त ने अधिकारियों के साथ चलाया चेकिंग अभियान
बांदा, के एस दुबे । शीतकालीन भ्रमण कार्यक्रम पर जनपद आए उप परिवहन आयुक्त झांसी परिक्षेत्र ने परिवहन अधिकारियों के साथ कार्यों की समीक्षा की। राजस्व एवं प्रवर्तन टीम लेकर सड़पर उतरे और तिंदवारी थाना क्षेत्र के आसपास सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें बिना हेलमेट के दोपहिया चालकों के चालान कराए। बिना रिफलेल्टर वाले पांच वाहनों के भी चालान कराएं। उप परिवहन आयुक्त झाँसी परिक्षेत्र केडी सिंह गौर अपने शीतकालीन भ्रमण एवं क्षेत्रीय पर्यवेक्षण के क्रम में यहां आकर परिवहन अधिकारियाें के कार्यों की समीक्षा की। राजस्व एवं प्रवर्तन कार्यां की समीक्ष के उपरांत उप परिवहन आयुक्त श्री गौर ने प्रवर्तन टीमों को लेकर अपने नेतृत्व में सड़क पर उतरे। थाना तिंदवारी क्षेत्र के आस पास बिना हेलमेट के चल रहे दोपहिया वाहन चालकों तथा बिना
![]() |
| वाहनों की चेकिंग करते परिवहन अधिकारियों की टीम। |
रिफ्लेक्टर लगाए संचालित वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग कार्यवाही कराई। इस औचक और सख्त कार्यवाही के दौरान 40 मोटर साइकिल चालकों के चालान किए गए जो बिना हेलमेट लगाए, वाहन चला रहे थे। पांच एलएमवी के चालान बिना रिफ्लेक्टर पर किए गए। उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र झांसी श्री सिंह गौर ने कहा कि कोहरे की शुरुआत के कारण बुंदेलखंड में दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ी है, ऐसे में वाहनों के पीछे मानक एवं गुणवत्ता पूर्ण रिफ्लेक्टर लगाया जाना अनिवार्य है, क्योंकि इससे पीछे आ रहे वाहन को आगे का वाहन दिख जाता है और दुर्घटना की संभावना कम हो जाती है। केडी सिंह के नेतृत्व में चलाए गए इस प्रवर्तन अभियान में जनपद के यात्रीकर अधिकारी राम सुमेर, तथा वीरेंद्र राजभर अपनी प्रवर्तन टीमों के साथ मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment