वीडियो ने उजागर की कथित अवैध वसूली
जमीन नाप में पैसे लेने का आरोप
राजापुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । तहसील से सामने आए एक वीडियो ने प्रशासनिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। वीडियो में तहसील में तैनात कानूनगो एक किसान से जमीन नापने के नाम पर 900 रुपये लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के सार्वजनिक होते ही न सिर्फ तहसील प्रशासन, बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी चर्चा तेज हो गई है। सबसे गंभीर पहलू यह है कि नकद राशि लेने के बावजूद किसान को किसी प्रकार की रसीद या आधिकारिक दस्तावेज नहीं दिया गया। वीडियो के मुताबिक ग्राम छीबो निवासी किसान गेंदे लाल अपनी जमीन की नाप के लिए तहसील पहुंचे थे। आरोप है कि काम में देरी का भय दिखाकर उनसे पैसे लिए गए। ग्रामीणों का कहना है कि तहसील स्तर पर इस तरह की शिकायतें पहले भी सामने आती रही हैं, लेकिन इस बार वीडियो साक्ष्य होने के
![]() |
| वायरल वीडियो में पैसे लेते कानूनगो |
कारण मामला और गहराता चला गया। किसान संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं में इस घटना को लेकर नाराजगी देखी जा रही है। स्थानीय किसानों का आरोप है कि हटबंदी, खतौनी, नामांतरण और भूमि नाप जैसे कार्यों में अवैध वसूली अब अपवाद नहीं, बल्कि आम चलन बनती जा रही है। कई किसानों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उनसे अक्सर काम अटकाने या देरी का डर दिखाकर धनराशि मांगी जाती है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मामले की निष्पक्ष जांच और दोषी पर सख्त विभागीय कार्रवाई की मांग की है। इस पूरे प्रकरण पर एसडीएम फूलचंद ने बताया कि वीडियो की जांच कर ली गई है। वीडियो में पैसे लेते दृश्य स्पष्ट हैं। कानूनगो के खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को कार्रवाई के लिए भेज दी गई है। अब निगाहें प्रशासन के अगले कदम पर टिकी हैं।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment