महिला का हिजाब खींचने के मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग
फतेहपुर, मो. शमशाद । बिहार प्रांत में प्रमाण पत्र वितरण के दौरान मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा एक महिला का हिजाब खींचे जाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष मोहीउद्दीन एडवोकेट की अगुवई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार समेत उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद व गिरीराज सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया तत्पश्चात राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपकर कहा कि बिहार प्रांत में प्रमाण पत्र वितरण के दौरान मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने डा. नुसरत परवीन का
![]() |
| एडीएम को ज्ञापन सौंपते एआईएमआईएम के पदाधिकारी। |
हिजाब खींचा। यह एक बेहद शर्मनाक हरकत है। उनके इस कृत्य पर संजय निषाद व गिरिराज सिंह द्वारा उनकी तईद करना पूरे देश की महिलाओं का अपमान है। देश की संस्कृति पर कुठाराघात है। बिहार नवादा में अतर हुसैन की माब्लिंचिंग भी बड़ी शर्मनाक है। मांग किया कि ऐसे नेताओं के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए। जिससे कहीं भी धर्म जाति के आधार पर माब्लिचिंग करने पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया जाए। इस मौके पर कासिम सिद्दीकी, मो0 निजाम उद्दीन, जैनुल आब्दीन, आमिर अली, नौशाद फैसल, बेलाल खान, मो0 आरिफ, अताउल्ला, मो0 साजिद, मो0 अहमद भी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment