सीतापुर में अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ औपचारिक उद्घाटन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, December 20, 2025

सीतापुर में अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ औपचारिक उद्घाटन

खिलाड़ियों से रूबरू हुए अतिथि

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के सीतापुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता ने क्षेत्र में खेल प्रेमियों का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम का आयोजन राधेश्याम गुप्ता द्वारा किया गया, जिसमें दूर-दराज से आए खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना गया और परिचय कराया गया। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी गईं। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य एवं प्रधान प्रतिनिधि अरुण सिंह बघेल उर्फ मिंटू सिंह उपस्थित रहे। इस दौरान खेल भावना और

सीतापुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन में मौजूद प्रधान प्रतिनिधि 

आपसी भाईचारे का माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम में पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के भाई प्रियांशु चतुर्वेदी, पत्रकार साथी राजेश पटेल, केशव शुक्ला एवं अमित शुक्ला भी मौजूद रहे। आयोजन ने सीतापुर को खेल गतिविधियों के एक सक्रिय केंद्र के रूप में रेखांकित किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages