सर्वाइकल व मुख कैंसर पर विशेष चर्चा
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जन कल्याण शिक्षण प्रसार समिति चित्रकूट द्वारा वात्सल्य, लखनऊ एवं फोरम फॉर एडवांसिंग वूमेन एजेंडा के संयुक्त तत्वावधान में जनपद के कर्वी ब्लॉक में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से कैंसर जागरूकता रथ निकाला गया। इस अभियान का मकसद लोगों को कैंसर के कारणों, शुरुआती लक्षणों, बचाव के उपायों, स्वस्थ जीवनशैली, संतुलित आहार और समय पर जांच के महत्व से अवगत कराना रहा। कैंसर जागरूकता रथ कर्वी बस स्टैंड, चित्रकूट रेलवे स्टेशन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर और जिला चिकित्सालय सहित प्रमुख सार्वजनिक स्थलों से होकर गुजरा। इन स्थानों पर
![]() |
| कैंसर से बचाव को लेकर चले जन-जागरूकता अभियान में मौजूद प्रतिभागी |
बड़ी संख्या में लोगों ने रुककर जागरूकता संदेश सुने और विशेषज्ञों से जानकारी प्राप्त की। अभियान के दौरान स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और मुख कैंसर पर विशेष रूप से चर्चा की गई। कार्यक्रम में यह स्पष्ट किया गया कि कैंसर कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है और इससे पीड़ित व्यक्तियों को सामाजिक बहिष्कार नहीं, बल्कि सहयोग और संवेदनशीलता की आवश्यकता होती है। विशेषज्ञों ने जानकारी दी कि भारत में कैंसर के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और तंबाकू, धूम्रपान तथा अनियमित जीवनशैली इसके प्रमुख कारण हैं। संस्था के सचिव शंकर दयाल ने कहा कि इस तरह के जागरूकता अभियानों का उद्देश्य सही जानकारी पहुंचाकर समय रहते लोगों को सतर्क करना है, ताकि कैंसर से होने वाली क्षति को कम किया जा सके।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment