क्रिसमस के मौके पर होगा दीवारी पाईडंडा लोकनृत्य का आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 21, 2025

क्रिसमस के मौके पर होगा दीवारी पाईडंडा लोकनृत्य का आयोजन

नटराज जन कल्याण समिति बड़ोखर खुर्द द्वारा आयाजन होगा

बांदा, के एस दुबे । बुदेली दीवारी, महोत्सव मेला का आयोजन नटराज जन कल्याण समिति ग्राम बडोखर खुर्द द्वारा आयोजित बहुत ही प्राचीनतम ऐतिहासिक बुंदेली लोक संस्कृति दीवारी पाई डण्डा लोक नृत्य का आयोजन विगत दो दशको से निरतर किया जा रहा है। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 25 दिसम्बर को बुन्देली दीवारी महोत्सव मेला किया जा रहा है। विलुप्त होती बुन्देली लोक संस्कृति को उजागर संख्क्षण व जीवित रखने के उद्देश्य से नटराज जन कल्याण

बुंदेली लोकनृत्य दीवारी का प्रदर्शन करते हुए कलाकार।

समिति संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से लोक एवं जन जाति संस्कृति सस्थान लखनऊ के सहयोग से दीवारी महोत्सव मेला कार्यक्रम पूरे बुन्देलखण्ड के जनपदो से दीवारी लोक कलाकारों के आमंत्रित किया गया है। एक दिवसीय कार्यक्रम मेला में चित्रकूटधाम मण्डल के चारों जनपदो लोक कलाकारो को आमत्रित कर विलुप्त होती कलाओ को प्रोत्साहन किया जाता है। जैसे बुन्देली दीवारी पाई डण्डा लोक नृत्य, आल्हा गायन, राई नृत्य,


रावला नृत्य, जवारा नृत्य, चंगेलिया नृत्य, बेडिनि नृत्य, बहरूपिया नृत्य, नौटंकी, धोबिया नृत्य, आदिवासी कोलताई नृत्य, कर्मा नृत्य, जैसी विधा को प्रस्तुत किया जाता है। समिति द्वारा आये हुए दलो को सम्मान व परितोशक प्रोत्साहन किया जाता है। [

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages