मानिकपुर के कस्तूरबा छात्रावास में डीएम की नाराजगी, निर्धारित उपयोग से हटे कक्ष पर सवाल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, December 20, 2025

मानिकपुर के कस्तूरबा छात्रावास में डीएम की नाराजगी, निर्धारित उपयोग से हटे कक्ष पर सवाल

व्यवस्थाओं की हुई पड़ताल 

मानिकपुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । विकासखंड मानिकपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास एवं विद्यालय में उस समय हलचल मच गई, जब जिलाधिकारी पुलकित गर्ग और पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से

छात्रावास में जांच में मौजूद डीएम व बीएसए 

औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने एस्टॉनोलॉजी/एस्ट्रोलॉजी कक्ष का अवलोकन किया, जहां यह सामने आया कि निर्धारित शैक्षणिक कक्ष को स्टोर के रूप में उपयोग किया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कक्ष को तत्काल खाली कराकर मूल उद्देश्य के अनुरूप संचालन के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापिका से छात्राओं की संख्या की जानकारी ली गई, जिसमें बताया गया कि 100 छात्राओं की स्वीकृत क्षमता वाले छात्रावास में वर्तमान में 95 छात्राएं निवासरत हैं। इसके बाद डीएम ने कक्ष संख्या 6 और 8 का निरीक्षण कर छात्राओं से उनके गांव, भोजन, पेयजल और छात्रावास से जुड़ी समस्याओं पर संवाद किया। छात्राओं ने भोजन और मूलभूत सुविधाओं को संतोषजनक बताया। डीएम ने स्पेस लैब, खेल गतिविधियों और शैक्षणिक व्यवस्था की भी जानकारी ली। छात्राओं ने नियमित पढ़ाई और खेलकूद गतिविधियां संचालित होने की बात कही। कक्षा 8 के निरीक्षण के दौरान पाठ्यक्रम और अध्यापन व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। निरीक्षण के अंत में कॉमन हॉल, आवासीय कमरों और साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया गया। डीएम ने नियमित स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी को नगर पंचायत मानिकपुर से समन्वय कर अनटाइड फंड से इंटरलॉकिंग और जलनिकासी कार्य कराने के निर्देश दिए, ताकि जलभराव की समस्या न रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages