पूर्व दिव्यांग छात्रों को किया गया सम्मानित
फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के जीटी रोड स्थित भावना इंस्टीट्यूट फॉर दे डिफरेंटली एबल्ड पर्सन के अंतर्गत भावना दिव्यांग संस्थान का रजत जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीओ अनूप कुमार सिंह, सरिता सिंह एवं दिव्यांग जनशक्तिकरण अधिकारी प्रगति मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर एवं सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। शुभारंभ सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के साथ हुआ। संस्थान के अध्यक्ष डॉ0 तेज मान सिंह ने मुख्य अतिथि का बैच लगाकर एवं बच्चों द्वारा निर्मित बुके देकर सम्मान किया। संस्थान की निदेशिका भावना श्रीवास्तव ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी एवं सरिता का बैच लगाकर स्वागत किया। पीएन श्रीवास्तव ने अध्यक्ष का स्वागत किया। डॉ0 तेज मानसिह ने उपस्थित सदस्यों का आभार जताया। श्रवण बाधित एवं मानसिक मंदित बच्चों द्वारा प्रस्तुत गीत संगीत नृत्य के कार्यक्रम से प्रसन्न होकर अतिथियों ने शिक्षकों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। सरिता सिंह ने स्कूल हेतु 11000 रूपए की प्रोत्साहन धनराशि का
![]() |
| संस्थान के पूर्व छात्रों को सम्मानित करते अतिथि। |
सहयोग दिया। ललिता रस्तोगी एवं दोसर वैश्य अध्यक्ष कविता गुप्ता ने स्वल्पाहार दिया। रायबरेली से आए दृष्टिबाधित शादाब ने अरे द्वारपालो गीत सुनाकर तालियां बटोरी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज की बहन स्वाति ने सभी दिव्यांग बच्चों को चॉकलेट वितरित की। विशिष्ट बच्चों का कार्यक्रम देखकर लोग हतप्रभ रह गए। गुलाबी गैंग की अध्यक्ष हेमलता पटेल अपनी टीम सहित आई और पहली बार दिव्यांग बच्चों का मनोरंजक कार्यक्रम देखकर भूरि-भूरि प्रशंसा की। राजकुमार मौर्य ने दिव्यांग बच्चों के लिए मिठाई हेतु सहयोग दिया और भविष्य में दिव्यांग स्कूल को सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। सेंट जॉन स्कूल के मैनेजर फादर जॉर्ज प्रकाश डेंटिस्ट ने दिव्यांग बच्चों हेतु कंबल वितरित किए। रेखा श्रीवास्तव एवं अजय साहू ने मिठाई का सहयोग दिया। सरस्वती विद्या मंदिर की प्रिंसिपल वर्षा के अतिरिक्त सुनीता गुप्ता, अंजू माधुरी, सुशील, रतन, अंजना, पूजा, सुनील, मोईदुर्रहमान शीबू, सुभाष श्रीवास्तव, स्वाती रीना सिंह, आशी रस्तोगी, शिवी, बचपन डे केयर सेंटर के अध्यापक मनोरमा, कुमार शेखर, प्रेम मिश्रा, डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे। भूतपूर्व दिव्यांग बच्चों को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, जो शासकीय और गैर शासकीय विभागों में कार्यरत हैं।


No comments:
Post a Comment