खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । आदर्श नगर पंचायत हथगाम कार्यालय में शुक्रवार को सभागार में बोर्ड बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने की जबकि अधिशासी अधिकारी देवहूती पांडेय एवं सभी सभासदों की उपस्थिति रही। बैठक की शुरुआत पिछली कार्यवाही के अनुमोदन से हुई। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
![]() |
| बोर्ड बैठक में भाग लेते अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह व ईओ देवहूति पांडेय। |
बैठक में नगर के विकास एवं निर्माण से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया। नगर में सड़क सीसी निर्माण, नाली निर्माण, जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ करने व पेयजल आपूर्ति को बेहतर बनाने के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। नगर पंचायत क्षेत्र में लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्य कराए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अंतर्गत स्ट्रीट लाइट लगाने, खराब हैंडपंपों की मरम्मत, सार्वजनिक स्थलों पर सफाई व्यवस्था सुधारने तथा नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने से जुड़े कार्य शामिल हैं। इसके अलावा नगर पंचायत कार्यालय भवन की मरम्मत एवं रंगाई-पुताई कराने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में सभासदों द्वारा नगर हित में रखे गए सुझावों पर चर्चा की गई। इस मौके पर रोहित मिश्रा, ईओ देवहूती पांडेय, अश्वनी अग्निहोत्री, मनोज सिंह सहित मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment