खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर के किशनपुर रोड स्थित उमेश योगेश पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षाल्लास और धूमधाम के साथ किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। बच्चों के शानदार प्रदर्शन को देखकर उपस्थित अभिभावकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अभिनीत कुमार रहे। उन्होंने दीप प्रज्जवलन कर वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया। इसके पश्चात बच्चों ने संकट मोचक गणेश की वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बच्चों की सुमधुर आवाज और
![]() |
| वार्षिकोत्सव पर कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे। |
भावपूर्ण प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में कालेज की टन-टन की घंटी, श्रीराम आएंगे सहित अनेक नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुत किए गए। बच्चों की वेशभूषा, अभिनय और आत्मविश्वास की सभी ने सराहना की। कार्यक्रम के दौरान मंच पर बच्चों की प्रतिभा साफ झलक रही थी। मुख्य अतिथि अभिनीत कुमार ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक बृजेश पांडेय, अखिलेश पांडेय, तन्नू पांडेय, प्रधानाचार्य अमित मिश्रा, राना बाजपेई, ब्रह्मदत्त तिवारी, अखिलेश तिवारी, शिवम पांडेय सहित अन्य शिक्षकगण एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन उत्साह और उमंग के साथ हुआ।


No comments:
Post a Comment