एचएन बहुगुणा इंटर कालेज परिसर में भाजपा ने किया कार्यक्रम
फतेहपुर, मो. शमशाद । हुसैनगंज विधानसभा में गुरू गोविन्द सिंह जी के वीर बालक जोरावर सिंह, फतेह सिंह जी के शहीद दिवस वीर बाल दिवस के रूप में एचएन बहुगुणा इंटर कालेज में भारतीय जनता पार्टी की ओर से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने शिरकत की। मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत त्रिवेदी, छिवलहा मंडल अध्यक्ष डा0 अतुल त्रिवेदी की उपस्थिति में कार्यक्रम संयोजक जिला पंचायत सदस्य व मंडल प्रभारी अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी रहे। श्री लोहारी ने कहा कि साहिबजादे जोरावर सिंह, फतेह सिंह ने औरंगजेब की गुलामी व इस्लाम कबूल नहीं किया। जिसके चलते उन्हें शहीद कर दिया गया। मुख्य अतिथि धुन्नी सिंह ने मुख्यमंत्री श्रम सम्मान योजना के तहत सहिमापुर, दौलतपुर, आलमपुर नरही, जमरावां,
![]() |
| लाभार्थियों को सिलाई मशीन वितरित करते पूर्व मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह। |
भिटौरा गांव की रोशनी, पिंकी, बीना, रीना, अजीजउद्दीन आदि लाभार्थियों को सिलाई मशीन, प्रेस, 4500 रूपए खाते में पहुंचाए गए। संयोजक श्री लोहारी ने बताया कि सरकार की लाभकारी योजनाएं निःशुल्क जनता तक लगातार पहुंचाई जा रही है। श्रम सम्मान योजना समाज के लोहारी, बढ़ई, कुम्हार, नाई, हलवाई, दर्जी, धोबी वर्ग के लोगों को लाभ दिया जा रहा है। ट्रेनिंग व टूल किट के बाद यदि लाभार्थी व्यापार करना चाहते हैं तो बिना ब्याज के पांच लाख रूपए का पचास हजार रूपए की छूट पर ऋण भी सरकार की ओर से दिया जाता है। कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग के अलावा विजय शंकर मिश्रा, संटू महाराज, सत्यम सिंह, विपिन सिंह, पियूष द्विवेदी, श्रीकांत अवस्थी, गौरव अग्रहरि, जगदीश तिवारी, रानी सिंह, महेश तिवारी, नीरज अग्निहोत्री भी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment