चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : मऊ नगर पंचायत क्षेत्र के अंबेडकर नगर वार्ड में लंबे समय से चली आ रही जलभराव की समस्या का शुक्रवार को उप जिलाधिकारी राम ऋषि रमन ने नाला खुदवाकर निस्तारण कराया। मोहल्लेवासियों ने बताया कि वार्ड में नाली न होने के कारण रास्तों पर लगातार पानी भरा रहता था, जिससे आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसके संबंध में उप जिलाधिकारी राम ऋषि रमन को एक शिकायती पत्र सौंपा गया था। शिकायत मिलने के बाद शुक्रवार को उप जिलाधिकारी राम ऋषि रमन ने तत्काल मौके का दौरा कर स्थिति का
जायजा लिया और समस्या के समाधान के लिए नगर पंचायत टीम को मौके पर बुलाकर नाला बनाने के लिए रास्ता खुदवाया। जेसीबी की मदद से नाला खुदवाकर पानी की निकासी सुनिश्चित की गई। उन्होंने नगर पंचायत को तत्काल प्रभाव से नाले का निर्माण कार्य पूरा करने के भी निर्देश दिए। एसडीएम की इस कार्रवाई से अंबेडकर नगर के निवासियों को 12 महीने से चली आ रही जलभराव की समस्या से निजात मिली है।


No comments:
Post a Comment