विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने जताई प्रसन्नता
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने संगठनात्मक मजबूती और सोशल मीडिया के माध्यम से नई दिशा देने के उद्देश्य से सत्या पांडेय को प्रान्त सह सोशल मीडिया संयोजक बनाया है। यह नियुक्ति परिषद के प्रांतीय नेतृत्व द्वारा की गई, जिसे लेकर कार्यकर्ताओं और सोशल मीडिया प्रेमी छात्रों में उत्साह का माहौल है। नवनियुक्त प्रांत सह सोशल मीडिया संयोजक सत्या पाण्डेय ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका वह पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे। बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में छात्रशक्ति को संगठित करने का कार्य करती है। जिसके तहत वह भी निरंतर सक्रियता के साथ
![]() |
| सत्या को मिली प्रांत सह सोशल मीडिया संयोजक की जिम्मेदारी |
संगठनात्मक क्षमता के विकास एवं विद्यार्थियों के हित में कार्य करेंगे। इसके पूर्व में भी सत्या पाण्डेय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभिन्न दायित्वों जिला सोशल मीडिया संयोजक एवं प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य जैसे दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं और 2019 से परिषद से जुडे हुए है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रांत स्तर की जिम्मेदारी मिलना संगठन निष्ठा, सत्तत परिश्रम एवं छात्रहित के प्रति समर्पण का परिणाम है।


No comments:
Post a Comment