बच्चों को शैक्षिक भ्रमण के लिए हरी झण्डी दिखाकर बीएसए ने किया रवाना - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 25, 2025

बच्चों को शैक्षिक भ्रमण के लिए हरी झण्डी दिखाकर बीएसए ने किया रवाना

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : रामनगर क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय रामपुर के बच्चों के शैक्षिक भ्रमण की बस को गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बी.के. शर्मा, खण्ड शिक्षाधिकारी रामनगर एन.पी. सिंह एवं खण्ड शिक्षाधिकारी चित्रकूट अतुल दत्त तिवारी ने बच्चों से परिचय प्राप्त कर शैक्षिक भ्रमण के उद्देश्य के बारे में जानकारी ली। बीएसए ने कहा कि बेसिक शिक्षा निरंतर बदल रही है, ऐसे में बच्चों को नवीन जानकारी और व्यावहारिक अनुभव देने के लिए शैक्षिक भ्रमण अत्यंत उपयोगी है। उन्होंने इस सराहनीय पहल के लिए कम्पोजिट विद्यालय रामपुर के प्रधानाध्यापक एवं समस्त स्टाफ की प्रशंसा की तथा अन्य विद्यालयों को भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की प्रेरणा दी। साथ ही बच्चों को मिष्ठान वितरण कर उन्हें


नियमित विद्यालय आने एवं मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। शैक्षिक भ्रमण में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश पाण्डेय एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकों द्वारा बच्चों को कलेक्टरेट परिसर में जिलाधिकारी कार्यालय, अपर जिलाधिकारी कार्यालय तथा कोषागार का अवलोकन कराया गया। इसके बाद आरोग्यधाम स्थित दीनदयाल शोध संस्थान के विभिन्न प्रकल्पों रसशाला, गौशाला, नन्ही दुनिया एवं रामदर्शन का भ्रमण कराया गया। साथ ही परिक्रमा मार्ग स्थित रामायण दर्शन केंद्र में बच्चों को डिजिटल रामायण का प्रदर्शन दिखाया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages