असहायों और गरीबों में कम्बल वितरित कर उत्साह से मनाया स्थापना दिवस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 25, 2025

असहायों और गरीबों में कम्बल वितरित कर उत्साह से मनाया स्थापना दिवस

उप्र उद्योग व्यापार मण्डल का 52 वर्ष पूर्व बनारस में की गई थी स्थापना

बांदा, के एस दुबे । व्यापारियों ने उप्र उद्योग व्यापार मण्डल का 52वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस दौरान महेश्वरी देवी चौराहे पर गरीबों को कम्बल एवं फल वितरित किए और व्यापारियों को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। उप्र उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष प्रेम गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यापारियों के मसीहा पं. श्याम बिहारी मिश्रा एवं लाला विशंभर दयाल अग्रवाल द्वारा काशी बनारस मे आज से 52 वर्ष पूर्व उप्र उद्योग व्यापार मण्डल की स्थापना की गई थी, जिसमें वर्तमान समय में पूरे देश के करोड़ों व्यापारी संगठन से जुडे हुए है। उन्होंने बताया कि पूरे देश के व्यापारी अपने जिले व कस्बों मे धूमधाम से संगठन का स्थापना दिवस मना रहे हैं। इसी

कार्यक्रम में मौजूद व्यापार मंडल पदाधिकारी।

क्रम में जनपद के जिला युवा उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा महेश्वरी देवी चौराहे पर गरीबाें को कंबल व फल वितरण किया व व्यापारियों को मिठाई खिलाकर पूरे उत्साह के साथ स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर संरक्षक चारुचन्द्र खरे, जिला महामंत्री कमलेश कुमार गुप्ता, युवा जिला अध्यक्ष प्रेम गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता (रिंकू), महामंत्री कमल गुप्ता, संयुक्त महामंत्री सुधीर तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नागेंद्र तिवारी, वरिष्ठ मंत्री श्याम सुंदर, वीरेंद्र गुप्ता उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र नामदेव, बृजेश सोनी, बीनू गुप्ता, सौरभ लक्षकार, हिमांशु गुप्ता, तनुज मसुरहा, पंकज गुप्ता सहित अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages