ग्रामीण पत्रकारों के हितार्थ सुरक्षा, संरक्षा एवं उत्पीड़न को लेकर तीसरा चरण
फतेहपुर, मो. शमशाद । ग्रामीण पत्रकारों के हितार्थ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह के आवाहन एवं निर्देशानुसार संघर्ष के तीसरे चरण में जिला इकाई के जिलाध्यक्ष कुमुद तिवारी के नेतृत्व में जनपद की छह विधानसभाओं के विधायकों सहित भाजपा जिलाध्यक्ष को मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन दिया गया। जिस पर सभी विधायकों सहित भाजपा जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन में दिए गए सात बिंदुओं को उचित बताते हुए मुख्यमंत्री को अनुरोध पत्र भेजने का आश्वासन दिया।
![]() |
| भाजपा जिलाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते ग्रापए के पदाधिकारी। |
ज्ञापन में मांग की गई कि तहसील स्तर पर मान्यता प्रदान करने के लिए निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जारी पत्र को संशोधित करते हुए सभी दैनिक समाचार पत्रों के संवाददाताओं के मान्यता प्रदान करने हेतु आदेश निर्गत किया जाय। पत्रकार हितों की रक्षा के लिए जिला स्तरीय स्थाई समिति की नियमित बैठके कराई जायें और मण्डल मुख्यालय पर मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में और तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थाई समिति का गठन किया जाये और उसमें ग्रापए अध्यक्ष को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सम्मिलित किया जाये। ग्रामीण पत्रकारों को स्वास्थ सुविधा से आच्छादित करने के लिए उन्हें आयुष्मान कार्ड की सुविधा प्रदान की जाये और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जाये। प्रदेश स्तर पर गठित पत्रकार मान्यता समिति एवं विज्ञापन मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के दो प्रतिनिधियों को सदस्य के रूप में सम्मिलित किया जाये। राजधानी लखनऊ में ग्रापए कार्यालय हेतु दारुलशफा में भवन उपलब्ध कराया जाए। ग्रामीण पत्रकारों के समस्याओं का अध्ययन व समाधान करने हेतु ग्रामीण पत्रकार आयोग का गठन किया जाये व पत्रकारिता के दायित्व का निर्वहन करते समय परिस्थितियों वश होने वाले विवाद के प्रकरण में पत्रकारों पर प्राथमिकी दर्ज कराने से पहले किसी सक्षम राजपत्रित अधिकारी से जांच कराने का आदेश निर्गत किया जाये।


No comments:
Post a Comment