अभिभावक संवाद एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी के माध्यम से बीएसए ने किया शिक्षा के प्रति जागरूक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 14, 2025

अभिभावक संवाद एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी के माध्यम से बीएसए ने किया शिक्षा के प्रति जागरूक

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : मानिकपुर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय गढ़चपा में रविवार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बी.के. शर्मा की उपस्थिति में अभिभावक संवाद एवं शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ माता सरस्वती का पूजन-अर्चन कर किया गया। इस दौरान विद्यालय की बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिसकी सभी ने सराहना की।  गोष्ठी में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बीके शर्मा ने कहा कि वर्तमान में जनपद में बेसिक शिक्षा की धारा सुचारू रूप से संचालित है, इसलिए सभी अभिभावक अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें। कहा कि माता-पिता ही बच्चों की प्रथम पाठशाला होती है। अतः अभिभावकों का शिक्षा के प्रति जागरूक होना अतिआवश्यक है। विद्यालय के भौतिक एवं शैक्षिक परिवेश के लिए प्रधानाचार्य समेत समस्त स्टॉप के कर्मठता एवं लगनशीलता की सराहना करते हुए बीएसए ने अन्य


विद्यालयों के शिक्षकों को प्रेरणा लेने की बात कही। इस दौरान विद्यालय में प्रतिदिन उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ल ने किया। इस मौके पर डायट प्रवक्ता राजेश उपाध्याय, चेतन उपाध्याय, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन मंत्री अखिलेश पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अलोक गर्ग, जिला मंत्री श्रीनारायण सिंह, पिरामल फाउंडेशन के जिला समन्यवक अनिल शुक्ला, ग्राम प्रधान ननकी देवी, प्रधान प्रतिनिधि मिंटू सिंह बघेल, पूर्व प्रधान योगेन्द्र सिंह, समाजसेवी रामेंद्र पाण्डेय, चंद्र भूषण मिश्रा, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रावेंद्र सिंह, सहायक अध्यापक बिहारी लाल सिंह आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages