किसानों को कृषि नीति के तहत प्रोत्साहनों की दी जानकारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 18, 2025

किसानों को कृषि नीति के तहत प्रोत्साहनों की दी जानकारी

आयुक्त की अध्यक्षता में मंडल स्तरीय कृषि निर्यात निगरानी समिति की बैठक का हुआ आयोजन

बांदा, के एस दुबे । उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात निति के अर्न्तगत मण्डल स्तरीय कृषि निर्यात निगरानी समिति की समीक्षा बैठक गुरुवार को आयुक्त अजीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें कृषि निर्याित नीति के अंतर्गत किसानों, एफपीओ एवं निर्यातकों को दिए जाने वाले प्रोत्साहन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कृषि निर्यात निगरानी समिति के सदस्य सचिव एवं सहायक कृषि वितरण अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र कृषि निर्यात के अंतर्गत प्रदान किए जाने वाले प्रोत्साहनों में मुख्य रूप से निर्यात क्लस्टर निर्माण कर निर्यात करने की स्थिति मे 10 लाख रूपये, उन्मुख क्लस्टर के निकट स्थापित नवीन प्रसंस्करण इकाईयों के लिए कुल प्रसंस्कृत उत्पाद के 40

कार्यक्रम में मौजूद आयुक्त और किसान।

प्रतिशत निर्यात करने पर निर्यातक के टर्न ओवर का 10 प्रतिशत अथवा 25 लाख जो भी कम हों पॉच वर्षों तक देय होगा। आयुक्त अजीत कुमार द्वारा किसानाें को किस प्रकार से कृषि निर्यात नीति से लाभान्वित किए जाने के संबंध में जानकारी चाही तो डॉ. दिनेशचंद्र ने उन्हें विस्तार से जानकारी दी। जनपद महोबा से आए जीआई उत्पाद महोबा देसावरी पान के प्रोपराइटर राजकुमार चौरसिया द्वारा पान के निर्यात के लिए क्लस्टर व आवश्यक क्षेत्रफल न्यूनतम 50 हेक्टेयर से कम किये जाने का आग्रह किया गया। जिस पर उपनिदेशक उधान विनय यादव द्धारा बरेजा को यूनिट मानते हुए क्लस्टर गठन के लिए प्रस्ताव दिया जा सकता है। जनपद के एफपीओ किसान बोधगम्य के सदस्य जयनारायण तोमर द्धारा देशी अरहर व देशी घी के प्रसंस्करण इकाई स्थापना के लिए अनुदान दिये जाने का अनुरोध किया गया। इसी प्रकार से कन्हैयालाल गुप्ता ने भी अपनी बात रखी। बैठक के अंत में अपर आयुक्त द्वारा सभी अधिकारियों/सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक मे अमरपाल सिंह अपर आयुक्त, डाँ. दिनेश चन्द्र सहायक कृषि विपणन अधिकारी, विनय कुमार यादव उपनिदेशक उद्यान, डाॅ. एसके बैश्य अपर निदेशक पशुपालन विभाग के अतिरिक्त प्रगतिशील किसान, एफपीओ सदस्य, निर्यातक तथा कृषि विपणन विभाग से इसविन्द कुमार, राज सिंह, विजयपाल कुशवाहा, विजय पाल, नारायणदत्त त्रिपाठी के अलावा अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages