प्रथम चरण में बकायेदारों के लिए 100 प्रतिशत ब्याज माफी व 25 प्रतिशत मूलधन में छूट
डीएम ने अधिकारियों को योजना को सफल बनाने के दिए निर्देश
फतेहपुर, मो. शमशाद । प्रदेश सरकार की बहुप्रतीक्षित व उपभोक्ताओं के लिए अत्यंत लाभकारी बिजली बिल राहत योजना की जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने महात्मा गांधी सभागार में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत प्रदान करेगी, बल्कि बिजली विभाग और उपभोक्ता दोनों के बीच विश्वास व सहयोग के नए युग की शुरुआत करेगी। उन्होंने इसे सरकार की संवेदनशील और परिणामकारी कार्यप्रणाली का उदाहरण बताया। योजना के प्रथम चरण में पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत ब्याज माफी एवं मूलधन पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त छूट मिलेगी, जिससे उनकी देनदारियां काफी कम हो जाएगी। अधीक्षण अभियंता विद्युत ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाया गया है। उपभोक्ता विभागीय वेबसाइट,
![]() |
| बैठक में भाग लेते डीएम रविन्द्र सिंह व अन्य। |
संबंधित खंड/उपखंड कार्यालय, जन सेवा केंद्र या किसी भी विभागीय कैश काउंटर से अपना पंजीकरण करा सकते हैं। विभाग द्वारा व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ पा सकें। योजना तीन चरणों में चलेगी। राहत योजना लागू होकर उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ को बड़े पैमाने पर कम करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री दोनों का मार्गदर्शन इस योजना की बुनियाद है, जो प्रदेश के लाखों परिवारों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी। जिलाधिकारी ने सभी बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील किया कि वे इस अवसर को हाथ से न जाने दें और पंजीकरण कर योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि बिजली बिल राहत योजना उपभोक्ताओं को पुराने बोझ से मुक्त करने वाली ऐतिहासिक पहल है और यह उनके जीवन में वास्तविक आर्थिक राहत लाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, प्रशिक्षु आईएस नौशीन, जिला विकास अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment