बालाजी सेवा समिति की बैठक में आय-व्यय की दी जानकारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 21, 2025

बालाजी सेवा समिति की बैठक में आय-व्यय की दी जानकारी

कार्यक्रम को और भव्यता के लिए दिए सुझाव

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर के पश्चिमी बाईपास स्थित एक गेस्ट हाउस में बालाजी सेवा समिति की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। आय-व्यय का विवरण अध्यक्ष एवं मंत्री ने प्रस्तुत किया। साथ ही आगामी कार्यक्रमों को और अधिक व्यवस्थित, सुंदर एवं भव्य बनाने के लिए उपस्थित सेवादारों से सुझाव भी लिए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिवनरेश तिवारी ने कहा कि रामविवाह श्री बालाजी सरकार का सवा मणि भंडारा कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम समिति की आस्था, समर्पण और सामूहिक प्रयास और मेहनत है। कार्यक्रम को भविष्य में और अधिक भव्य रूप

बैठक करते बालाजी सेवा समिति के पदाधिकारी।

देने के सभी सेवादारों के सुझाव महत्वपूर्ण हैं। इस दौरान उपस्थित सेवादारों ने एक-एक कर अपने विचार और सुझाव रखे, जिन पर समिति द्वारा गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया गया। डॉ. सुनील गुप्त ने अपने संबोधन में कहा कि रामविवाह भंडारा कार्यक्रम को सात वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और समिति इसे और अधिक भव्य एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है। उन्होंने कहा कि जो भी सेवादार कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी, सुझाव देना चाहते हैं, समिति उनका स्वागत करती है। उमेश द्विवेदी उर्फ पप्पू ने भी कार्यक्रम की निरंतरता और सहभागिता बढ़ाने पर अपने विचार साझा किए। बैठक के अंत में समिति के अध्यक्ष उमेश केसरवानी एवं मंत्री महेंद्र गुप्ता ने कार्यक्रम के आय-व्यय का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। बैठक का संचालन केदारनाथ नाथ शुक्ल ने किया। इस अवसर पर यजुवेंद्र सिंह, रोहित गुप्ता, संतोष गुप्ता, बच्चन सिंह, पप्पू केसरवानी, विष्णु गुप्ता, सुधीर सिंह, कुलदीप तिवारी सहित अनेक सेवादार उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages